न्यू हुंडई वेन्यू 2022 लॉन्च: सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग से लैस, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा; कीमत 7.53 लाख रुपए से शुरू
- Hindi News
- Business
- 2022 Hyundai Venue Facelift Launched In India: Know All About Price, Specifications, Features
नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
न्यू हुंडई वेन्यू 2022 फेसलिफ्ट को आज लॉन्च कर दिया गया है। हुंडई वेन्यू को पहली बार 2019 में लॉन्च किया गया था। तीन साल बाद वेन्यू का यह पहला अपडेट है। इसके डिजाइन और स्टाइल में कई बदलाव किए गए हैं। इसे अपडेटेड फीचर के साथ और ज्यादा स्मार्ट बनाया गया है।
इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। 6 एयरबैग के साथ वेन्यू में सेफ्टी का भी ख्याल रखा गया है। कंपनी के मुताबिक वेन्यू की अब तक 3 लाख कारें बेची जा चुकी हैं और हुंडई की SUV सेल्स में वेन्यू का शेयर 42% रहा है।
न्यू वेन्यू को 7 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें टाइफून सिल्वर, फैंटम ब्लैक, फेयरी रेड, डेनिम ब्लू, टाइटन ग्रे, पोलर व्हाइट और फेयरी रेड ब्लैक रूफ ड्यूल टोन कलर्स शामिल हैं।
न्यू वेन्यू की कीमत
हुंडई वेन्यू को कंपनी ने 7.53 लाख रुपए के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर पेश किया है। ये इसके 1.2 लीटर पेट्रोल वर्जन का प्राइस होगा। इसके बाद इसके 1.0 लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन वाले मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपए और 1.5 CRDI डीजल इंजन वैरिएंट की कीमत भी 9.99 लाख रुपए से शुरू होगी। ये एक्स-शोरूम कीमत हर राज्य में एक जैसी होंगी। इसकी बुकिंग 21,000 रुपए में पहले से ही शुरू है।
स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलेगा।
एलेक्सा और वॉइस असिस्टेंट की मदद से कार स्टेटस जान पाएंगे
हुंडई वेन्यू नए फीचर से यूजर्स को बढ़े हुए कनेक्टिविटी फीचर मिलेंगे। ग्राहक होम टू कार के साथ एलेक्सा और वॉइस असिस्टेंट की मदद से मल्टीपल फंक्शन और कार का स्टेटस भी जान पाएंगे। इस फीचर को हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में जान पाएंगे। होम टू कार फीचर से ग्राहक दूसरे 7 फीचर को भी कंट्रोल कर सकते हैं। इनमें…
- रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल
- रिमोट डोर लॉक/ अनलॉक
- रिमोट व्हीकल्स स्टेटस चेक
- फाइंड माय कार
- टायर प्रेसर इन्फॉर्मेशन
- फ्यूल लेवल इन्फॉर्मेशन
- स्पीड अलर्ट
3 ड्राइव मोड मिलेंगे। इसमें नॉर्मल, इको और स्पोर्ट मोड शामिल हैं।
वेन्यू फेसलिफ्ट स्पेसिफिकेशंस
वेन्यू फेसलिफ्ट में आगे इलेक्ट्रिकली एड्जस्टेबल सीट्स, ब्लैक व बेज डुअल कलर का इंटीरियर, चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लव बॉक्स और एपल कारप्ले व एंड्रॉयड ऑटो के साथ बड़ा 8-इंच का एड्वांस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, HD डिस्प्ले, इन-बिल्ट नेविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस फोन चार्जर, पैडल शिफ्टर्स मौजूद हैं। साथ ही कंपनी इसमें 47 ऐक्सेसरीज ऑप्शन को ऑफर कर रही है।
मारुति सुजुकी ब्रेजा से होगा मुकाबला
अभी के लिए वेन्यू फेसलिफ्ट की टक्कर न्यू-मारुति सुजुकी ब्रेजा से होगी इसकी सेल्स 30 जून शुरू होगी। इसके अलावा इसे किआ सॉनेट, साथ ही टाटा नेक्सन, रेनॉल्ट किगर से भी टक्कर मिलेगी। साथ इसमें महिंद्रा XUV 300, टोयोटा अर्बन क्रूजर और निसान मैग्नाइट भी शामिल हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.