दिनेश कार्तिक से नाखुश सहवाग: कहा- यह बंगलुरु नहीं, ऑस्ट्रेलिया की बाउंसी विकेट्स हैं; कार्तिक की जगह पंत को मौका दें
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Said This Is Not Bangalore Pitch; Less Experience Playing Karthik In Australia, Rishabh Better
नई दिल्ली3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया। अब ग्रुप-2 में साउथ अफ्रीका टॉपर हो गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया दूसरे नंबर पर काबिज है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव को छोड़कर बाकी बैटर्स फ्लॉप रहे।
‘मुल्तान के सुल्तान’ नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग ने विकेटकीपर बैट्समैन दिनेश कार्तिक की खराब फॉर्म पर सवालिया निशान लगाए। सहवाग ने तंजिया लहजे में कहा- यह बंगलुरु का विकेट नहीं है। उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका मिलना चाहिए था।
कार्तिक साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 गेंद में सिर्फ 6 रन ही बना सके। पाकिस्तान के खिलाफ भी वो ऐन वक्त पर तब आउट हुए, जब टीम को एक अनुभवी बल्लेबाज की बहुत जरूरत थी। हालांकि, वो मैच भारत जीत गया था। बहरहाल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्या को छोड़कर टीम इंडिया का कोई बैटर 15 से ज्यादा रन नहीं बना सका था।
सहवाग का सवाल
क्रिकेट वेबसाइट ‘क्रिकबज’ को दिए इंटरव्यू में सहवाग ने पंत और कार्तिक के बारे में अहम बातें कहीं। कार्तिक की खराब फॉर्म पर सवाल उठाए और तंज कसते हुए उन्हें नसीहत भी दी। वीरू ने कहा- ये बंगलुरु का विकेट नहीं है। यह याद होना चाहिए कि ऑस्ट्रेलियाई विकेट्स काफी बाउंसी और तेज होते हैं। मुझे बताइए कि आखिरी बार दिनेश कब ऑस्ट्रेलिया में खेले थे? कब वो इस तरह के बाउंसी ट्रैक पर खेले थे? उन्हें इस तरह के विकेट्स पर खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है। बेहतर होगा, अब कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया जाए।
टीम मैनेजमेंट का फैसला
सहवाग के मुताबिक- पंत को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव है। उन्होंने वहां टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट खेले हैं। वो ब्रिस्बेन के गाबा पर ऐतिहासिक पारी खेल चुके हैं। जहां तक मेरी बात है तो मैं सिर्फ राय दे सकता हूं। ये टीम मैनेजमेंट का फैसला है कि वो किसे खिलाएं और किसे बाहर रखें। अगर उनके प्लान में कार्तिक फिट होते है तो टीम उन्हें ही खिलाएगी। मेरी राय के मुताबिक तो ऋषभ को पहले मैच से ही खिलाना चाहिए था।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुए कार्तिक
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में कार्तिक चोटिल भी हो गए। कीपिंग के दौरान उनकी पीठ पर चोट लगी। बाद में उनकी जगह ऋषभ पंत विकेट के पीछे नजर आए। कार्तिक के अगले मैच खेलने पर भी तस्वीर साफ नहीं है। टीम इंडिया का अगला मैच बुधवार 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में होगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.