दलीप ट्रॉफी फाइनल: साउथ जोन की वेस्ट जोन पर 248 रन की बढ़त, तीसरे दिन साउथ जोन ने दूसरी पारी में -129/7
बेंगलुरु5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हनुमाविहारी ने दूसरी पारी में 89 गेंदों पर 42 रन बनाए।
दलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला साउथ और वेस्ट जोन के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीसरे दिन शुक्रवार को खराब रोशनी की वजह से खेल को पहले रोकना पड़ा।
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ जोन ने दोनों पारियों के आधार पर 248 रन की बढ़त बना चुकी है। दूसरी पारी में साउथ जोन ने 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना लिए हैं।
विजय वैशाख 1 और वॉशिगंटन सुंदर 10 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले पहली पारी में 213 रन बनाए थे। वहीं वेस्ट जोन ने पहली पारी में 146 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी।
खराब रोशनी की वजह से खेल को कई बार रोकना पड़ा।
साउथ जोन को पहली पारी में 67 रन की बढ़त
वेस्ट जोन ने तीसरे दिन 129/7 से आगे खेलते हुए 146 रन पर सभी विकेट गंवा दिए। इस तरह साउथ जोन को पहली पारी के आधार पर 67 रन की बढ़त हासिल हुई।
साउथ जोन की दूसरी पारी में खराब शुरुआत
साउथ जोन की दूसरी पारी में खराब शुरुआत रही। शुरुआती दो विकेट 16 रन पर ही गंवा दिए। रवि कुमार समर्थ 5 रन और तिलक वर्मा 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
हनुमा विहारी और मयंक अग्रवाल ने साउथ जोन की पारी को संभाला
उसके बाद मयंक अग्रवाल और टीम इंडिया से बाहर चल रहे हनुमा विहारी ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 64 रन की साझेदारी हुई। मयंक अग्रवाल 72 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। मयंक ने 68 गेंदों का सामना कर 35 रन बनाए।
वहीं मयंक के आउट होने के बाद हनुमा विहारी में टीम के स्कोर 95 रन पर आउट हो गए। उन्होंने 89 गेंदों पर 42 रन बनाए वहीं रिकी भूही ने 69 गेदों पर 37 रन बनाए। इसके अलावा सचिन बेबी 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
वेस्ट जोन से अर्जन नागवासवाला, अतित सेठ ने लिए दो-दो विकेट
वेस्ट जोन से की ओर से अर्जन नागवासवाला ने 16 ओवर में 52 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं अतित सेठ ने 12 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए। इनके अलावा धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने भी 12 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.