टीम इंडिया में रोहित-कोहली विवाद: खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- खेल ही सुप्रीम, खेल से बड़ा कोई नहीं
दिल्लीकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया में रोहित-विराट के बीच चल रहे विवाद पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने चुप्पी तोड़ी है। अनुराग ने कहा कि खेल से बड़ा कोई नहीं है, खेल ही सुप्रीम है। किसी खिलाड़ी के बीच में क्या चल रहा है, मैं उसकी जानकारी नहीं दे सकता हूं। ये उनसे जुड़े एसोसिएशन या संस्थान की जिम्मेदारी है। यही सही होगा कि वे इस पर जानकारी दें।
दरअसल, साउथ अफ्रीका के दौरे के पहले रोहित और विराट के बीच मनमुटाव की खबर आ रही हैं। पहले वनडे और टी-20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा के हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से साउथ अफ्रीका दौरे की पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर होने की BCCI ने पुष्टि की और अब इस दौरे की वनडे सीरीज से टेस्ट कप्तान विराट कोहली के नाम वापस लेने की खबरें हैं।
विराट आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे
विराट कोहली आज दोपहर एक बजे विराट करेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान वे सभी सवालों का जवाब दे सकते हैं। वे साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज खेलेंगे या नहीं, इसे लेकर भी स्थिति साफ कर सकते हैं।
पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने रोहित शर्मा के चोटिल होने और विराट कोहली के अचानक वनडे सीरीज से ब्रेक लेने पर सवाल खडे़ किए हैं। ट्विटर पर अजहर ने लिखा – विराट का ब्रेक लेना तो ठीक है, लेकिन उनकी टाइमिंग पर कई सवाल खड़े होते हैं।
रोहित चोट की वजह से टेस्ट से बाहर
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे के लिए 16 दिसंबर को रवाना होगी। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से होगा। टेस्ट सीरीज में विराट कोहली टीम की कप्तानी करेंगे। वनडे सीरीज 19 जनवरी से खेली जानी है। टेस्ट टीम की घोषणा हो चुकी है, जबकि वनडे के लिए टीम की घोषणा होना बाकी है।
इस बीच रोहित सोमवार को मुंबई में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए। उनके हाथ में चोट लगी है। हालांकि, वनडे सीरीज तक उनके फिट होने की उम्मीद है। BCCI ने रोहित के टेस्ट सीरीज से बाहर होने की घोषणा करते हुए उनकी जगह गुजरात के बल्लेबाज प्रियांक पंचाल को टीम में शामिल किया है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.