जोरदार थ्रो पर गिरे विराट: मुकेश चौधरी के पहले ओवर में हुई घटना, फैंस ने लगाई गेंदबाज की क्लास
मुंबई6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विराट कोहली को हमेशा से अपने आक्रामक रवैये के लिए जाना जाता रहा है। किसी भी मुकाबले में वार पर पलटवार के लिए मशहूर कोहली को बॉलर मुकेश चौधरी के थ्रो के दौरान चोट लगी, पर विराट पूरी तरह शांत नजर आए।
कहा जा रहा है कि कुछ मुकाबलों से लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट का यह बदला हुआ रूप बैटिंग में परफॉर्म न कर पाने की वजह से ही सामने आया है।
चेन्नई और बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले को अंत में RCB ने 13 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में एक पल ऐसा भी आया जिसे देखकर विराट के फैंस का पारा बढ़ गया।
विराट को खींच कर मारी गेंद
दरअसल विराट जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्हें CSK के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने उन्हें एक जोरदार थ्रो मारकर गिरा दिया। RCB की पारी के पहले ही ओवर में मुकेश की एक गेंद को विराट डिफेंड करके कोहली अपनी क्रीज से थोड़ा बाहर निकल आए, लेकिन तभी मुकेश ने तेजी दिखाते हुए एक रॉकेट थ्रो मारी।
गेंद विकेट में लगने की जगह विराट को जा लगी। लेकिन अच्छी बात ये रही कि विराट को इस थ्रो से कोई गंभीर चोट नहीं लगी।
हंसते दिखे विराट
मुकेश चौधरी की थ्रो विराट को सीधी लगी, लेकिन इसके बाद भी किंग कोहली गुस्से में नहीं नजर आए। ये दिग्गज मुकेश के गेंद मारने के बाद भी उठ खड़ा हुआ उनके चेहरे पर एक मुस्कान भी थी।
हालांकि विराट को गेंद मारने के बाद मुकेश ने अपनी गलती मानी और वो माफी मांगते भी नजर आए। लेकिन इस घटना के बाद विराट के फैंस मुकेश से काफी खफा दिखे और उन्होंने इस तेज गेंदबाज को जमकर ट्रोल भी किया।
सीएसके प्लेऑफ से बाहर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रनों से मात दे दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 173 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 174 रनों का टारगेट दिया।
जवाब में CSK की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन ही बना पाई और मैच हार गई। इस हार के साथ ही CSK प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो चुकी है. ।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.