जोमैटो ने कर्मचारियों को 1-1 रुपए में दिए शेयर: कंपनी ने 4.66 करोड़ शेयर बांटे, जोमैटो के शेयर्स में लौटी तेजी
- Hindi News
- Business
- Zomato Share ; Zomato Share Price ; Share Market ; Company Distributed 4.66 Crore Shares, Zomato’s Shares Returned Sharply
नई दिल्ली34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयर्स में जारी गिरावट के बीच जोमैटो ने अपने कर्मचारियों को 1-1रुपए में 4.66 करोड़ शेयर बांटने का फैसला किया है। कंपनी ये शेयर ESOP (एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शन प्लान) के तहत दे रही है। 26 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि इसके बोर्ड के नॉमिनेशन एंड रेमुनरेशन कमिटी ने 4,65,51 ,600 इक्विटी शेयर्स को स्टॉक ऑप्शन के तहत कर्मचारियों को देने के फैसले को पास कर दिया है। जोमैटो के मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से देखें तो 4.66 करोड़ शेयर्स की वैल्यू अभी 193 करोड़ रुपए होगी।
जोमैटो के शेयर्स में आज तेजी
जोमैटो के शेयर्स में आज तेजी दिख रही है। दोपहर 12.40 बजे जोमैटो के शेयर 3.48% ऊपर 43.10 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। हालांकि इससे पहले पिछले दो दिनों में 21% तक टूट चुके हैं। वहीं कल यानी 26 जुलाई को जोमैटो का शेयर 41.60 रुपए पर आ गया था।
एक साल का लॉक-इन पीरियड खत्म
जोमैटो के शेयर्स में गिरावट के कारण पर IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) अनुज गुप्ता ने कहा, “Zomato के शेयर 23 जुलाई 2021 को भारतीय बाजारों में लिस्ट हुए थे जिसका मतलब है एम्पलॉइज, कंपनी के फाउंडर जैसे लोगों के लिए एक साल का लॉक-इन पीरियड खत्म हो गया है। चूंकि ये शेयरहोल्डर जोमैटो के टोटल पेड अप कैपिटल का लगभग 78% (613 करोड़ शेयर) हिस्सा हैं, इसलिए इसमें बिकवाली का दबाव है।
70-75 रुपए तक जा सकता है शेयर
मार्केट एक्सपर्ट प्रकाश दीवान का मानना है कि जोमैटो के लिए डाउनसाइड बिजनेस स्टैंडपॉइंट से काफी सीमित है। यदि आप धैर्य रखते हैं, तो शायद आप जोमैटो को किसी समय फिर से 70-75 रुपए के स्तर को देखेंगे।
76 रुपए का इश्यू प्राइस, 115 पर लिस्ट
जोमैटो के शेयर 23 जुलाई 2021 को BSE और NSE पर 51% से ज्यादा के मजबूत प्रीमियम पर 115 रुपए पर लिस्ट हुए थे। इसका इश्यू प्राइस 76 रुपए था। बंपर लिस्टिंग के बाद, इसके शेयर्स ने 16 नवंबर 2021 को 52 हफ्ते के उच्च स्तर 169.1 रुपए को छुआ था। हालांकि, ये शेयर अपने लाइफ-टाइम हाई पर चढ़ने के बाद से ही बिकवाली का सामना कर रहा है और पिछले कुछ सत्रों से नया 52-वीक लो बना रहा है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.