जूम कॉल पर फिर से निकाले गए कर्मचारी: अब समुद्री जहाज चलाने वाली कंपनी ने 3 मिनट में 800 वर्कर को हटाया, बेटर डॉट कॉम की दिलाई याद
- Hindi News
- Tech auto
- This British Firm P&O Ferries Became The Second Company To Fire Employees Over Zoom Call After Better.com
नई दिल्ली14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ब्रिटेन में समुद्री जहाज चलाने वाली कंपनी पी एंड ओ फेरीज ने अपने 800 वर्कर को 3 मिनट की जूम कॉल पर फायर कर दिया। जबकि कुछ ही महीने पहले अमेरिकी कंपनी बेटर डॉट कॉम 900 लोगों की छंटनी जूम कॉल पर कर चुकी है। इस तरह ऐसा करने वाली वह दूसरी कंपनी बन गई है। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक महज 3 मिनट की जूम कॉल में ही कंपनी ने इतने सारे लोगों को नौकरी से निकाल दिया।
17 मार्च को आया वीडियो मैसेज
शिपिंग कंपनी ने 17 मार्च को अपने एम्प्लॉइज को एक ‘बड़ी घोषणा’ का वीडियो मैसेज भेजा। वीडियो मैसेज में कंपनी ने कहा कि अब वह थर्ड पार्टी क्रू प्रोवाइडर की मदद से अपना ऑपरेशन चलाएगी। इसलिए आप सभी लोगों की सर्विस (नौकरी) तत्काल प्रभाव से टर्मिनेट की जाती है। आज आपकी नौकरी का अंतिम दिन है।’
कंपनी का दावा 2000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ
कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पहले से इसकी जानकारी नहीं दी गई। लेकिन कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि इम्प्लॉइज को ईमेल, पोस्ट, कुरियर और टेक्स्ट मैसेज भेजकर सूचना दी गई थी। पी एंड ओ फेरीज पिछले दो साल से 20 करोड़ पाउंड (करीब 2000 करोड़ रुपए) के नुकसान में है।
पी एंड ओ फेरीज एक समुद्री जहाज चलाने वाली कंपनी है
पी एंड ओ फेरीज कंपनी समुद्र में जहाज से सफर करने की सर्विस देती है। इसके जरिए लोग समुद्र के रास्ते जहाज से ऑनलाइन टिकट बुक करके यात्रा कर सकते हैं।
पी एंड ओ फेरीज का जहाज समुद्र में चलता हुआ।
विशाल गर्ग ने तीन मिनट में 900 वर्करों को हटाया
जूम कॉल पर लोगों की नौकरी जाने की ये दूसरी घटना है। इस ट्रेंड की शुरुआत बेटर डॉट कॉम के CEO विशाल गर्ग ने की थी। कंपनी ने जूम कॉल पर तीन मिनट में अपने 900 इम्प्लॉइज को नौकरी से निकाल दिया था।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.