जडेजा के सामने वॉर्नर ने चलाई तलवार: पथिराना के बाउंसर से जमीन पर गिरे, हैट्रिक चूके तीक्षणा; देखें मोमेंट्स
दिल्ली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 67वें मैच को जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेऑफ में जगह बना ली। CSK ने दिल्ली कैपिटल्स को उन्हें के होम ग्राउंड पर 77 रन के बड़े अंतर से हराया। चेन्नई के महीश तीक्षणा मैच के आखिरी ओवर में हैट्रिक चूक गए।
मथीश पथिराना का बाउंसर लगने पर डेविड वॉर्नर जमीन पर गिर गए, उन्होंने जडेजा के सामने बैट को तलवार की तरह लहराया। डेवोन कॉन्वे ने सीजन का 1000वां छक्का लगाया और अंबाती रायडु ने डाइविंग कैच पकड़ा। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स और उनका इम्पैक्ट इस खबर में हम जानेंगे…
1. कॉन्वे ने लगाया सीजन का 1000वां छक्का
IPL के 16वें सीजन का 1000वां छक्का चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर डेवोन कॉन्वे के बैट से निकला। दूसरे ओवर की चौथी बॉल ललित यादव ने ऑफ स्टंप पर फुलर लेंथ फेंकी। कॉन्वे आगे निकलकर आए और सामने की ओर छक्का लगा दिया।
इम्पैक्ट: डेवोन कॉन्वे ने पावरप्ले में बड़े-बड़े शॉट्स लगाकर चेन्नई को मजबूत शुरुआत दिलाई। उन्होंने 87 रन की पारी खेली और ऋतुराज गायकवाड के साथ 141 रन की पार्टनरशिप भी।
डेवोन कॉन्वे IPL 2023 का 1000वां छक्का लगाया।
2. रायडु का डाइविंग कैच
दूसरी पारी में चेन्नई सुपर किंग्स के फील्डर अंबाती रायडु ने डाइविंग कैच पकड़ा। दूसरे ओवर की तीसरी बॉल तुषार देशपांडे ने गुड लेंथ पर आउट स्विंगर फेंकी। शॉ ने ड्राइव किया, लेकिन मिड ऑफ पर खड़े अंबाती रायडु ने बेहतरीन डाइव मारकर कैच पकड़ लिय।
इम्पैक्ट: अंबाती रायडु ने कैच ने पृथ्वी शॉ को पवेलियन भेजा। इस विकेट से दिल्ली पर शुरुआती दबाव आया और टीम ने पावरप्ले में 2 और विकेट गंवा दिए।
अंबाती रायडु ने डाइविंग कैच लेकर पृथ्वी शॉ को पवेलियन भेजा।
3. जडेजा के सामने वॉर्नर ने चलाई तलवार
दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर और रवींद्र जडेजा के बीच मजाकिया मोमेंट देखने को मिला। पांचवें ओवर की तीसरी बॉल दीपक चाहर ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच फेंकी। वॉर्नर ने एक्स्ट्रा कवर्स पर शॉट खेला और एक रन लेने के लिए दौड़ पड़े। फील्डर ने बॉल उठाई और नॉन-स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो कर दिया।
थ्रो स्टंप्स से नहीं लगा और ओवरथ्रो हो गया। बॉल अजिंक्य रहाणे के पास गई, इतने में वॉर्नर दूसरा रन लेने के लिए पिच से बाहर निकले। वॉर्नर ने बार-बार अपने कदम आगे बढ़ाए, लेकिन रन नहीं दौड़ा। रहाणे ने इतने में स्टंप्स की ओर थ्रो फेंक दिया, फिर से ओवरथ्रो हुआ और इस बार गेंद रवींद्र जडेजा के हाथों में आ गई।
जडेजा दौड़ते हुए स्टंप्स के पास आने लगे, इतने में वॉर्नर अपने बैट की तरह लहराने लगे। जडेजा अक्सर अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद बैट को तलवार की तरह लहराते हैं। जडेजा बैटर के मजाक को समझ गए और हंसते हुए वापस फील्डिंग करने चले गए।
इम्पैक्ट: इस मोमेंट की अगली 2 गेंदों पर दीपक चाहर ने फिल सॉल्ट और राइली रुसो को पवेलियन भेज दिया। दिल्ली ने पावरप्ले में 3 विकेट गंवाए और 224 रन के बड़े चेज में डेविड वॉर्नर एक एंड पर अकेले खड़े रह गए।
अजिंक्य रहाणे के पास बॉल आने के बाद डेविड वॉर्नर बहुत देर तक क्रीज के बाहर खड़े रहे।
जडेजा के हाथ में बॉल आते ही वॉर्नर अपने बैट को तलवार की तरह लहराने लगे।
4. पथिराना की बाउंसर से गिर पड़े वॉर्नर
दूसरी पारी में चेन्नई के तेज गेंदबाज डेविड वॉर्नर के कंधे पर लगी। बॉल लगते ही वॉर्नर जमीन पर गिर गए। 12वें ओवर की पांचवीं बॉल पथिराना ने बाउंसर फेंकी। वॉर्नर ने पुल शॉट खेला, लेकिन बॉल मिस कर गए।
बॉल वॉर्नर के कंधे और हेलमेट पर लगी और बैटर जमीन पर गिर गए। कुछ ही देर बाद वॉर्नर उठ खड़े हुए और फिर बैटिंग करने लगे।
इम्पैक्ट: मथीश पथिराना ने बाउंसर, यॉर्कर और स्लोअर बॉल फेंककर दिल्ली के बैटर्स पर दबाव बनाया। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 22 ही रन देकर 2 विकेट भी झटके।
पथिराना की बाउंसर खेलते हुए वॉर्नर ने अपनी आंखें बंद कर ली थीं।
पथिराना की बाउंसर को कंधे पर लगी।
बॉल लगने के बाद वॉर्नर जमीन पर गिर गए।
मथीश पथिराना ने मैच में 2 विकेट लिए।
5. आखिरी ओवर में हैट्रिक चूके तीक्षणा
CSK के स्पिनर महीश तीक्षणा मैच के आखिरी ओवर में हैट्रिक लेने से चूक गए। ओवर की शुरुआती 2 गेंदें डॉट कराने के बाद तीसरी गेंद गुड लेंथ पर फेंकी। ललित यादव कवर्स पर कैच हो गए। चौथी बॉल तीक्षणा ने कुलदीप यादव को गुड लेंथ पर फेंकी। बॉल कुलदीप के पैड पर लगी और वे LBW हो गए।
पांचवीं बॉल तीक्षणा ने चेतन साकरिया को गुड लेंथ पर फेंकी। बॉल पैड्स पर लगी, CSK ने अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट का फैसला दिया। CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रिव्यू लिया, लेकिन रिव्यू में भी बैटर नॉटआउट नजर आए और तीक्षणा की हैट्रिक पूरी नहीं हो सकी।
आखिरी गेंद भी तीक्षणा ने गुड लेंथ पर फेंकी, बॉल फिर बैटर के पैड पर लगी, इस बार अंपायर ने बैटर को LBW करार दिया। साकरिया ने रिव्यू लिया, रिप्ले में दिखा कि बॉल लेग स्टंप के बाहर टप्पा खाई थी, इस कारण बैटर LBW होने से बच गए।
इम्पैक्ट: तीक्षणा के डबल विकेट मेडन ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स 77 रन से मैच जीत गई। इस जीत के साथ ही टीम प्लेऑफ में क्वालिफाई कर गई।
महीश तीक्षणा ने हैट्रिक बॉल पर LBW की अपील की, लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला।
अंपायर के फैसले को पलटने के लिए CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने DRS लिया।
यहां से देखें मैच के कुछ और इंटरेस्टिंग फोटोज…
महेंद्र सिंह धोनी दिल्ली के खिलाफ 18वें ओवर में बैटिंग करने आए। उनके क्रीज पर आते ही स्टेडियम में ‘धोनी…धोनी…’ का शोर गूंजने लगा।
दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम CSK फैंस से ही भरा नजर आया।
महेंद्र सिंह धोनी ने दिल्ली के खिलाफ 4 गेंद पर 5 रन बनाए।
मैच से पहले CSK फैंस ने टीम की बस को स्टेडियम के बाहर घेर लिया था।
ऋतुराज गायकवाड का विकेट सेलिब्रेट करते चेतन साकरिया। उन्होंने ही गायकवाड और डेवोन कॉन्वे के बीच 141 रन की पार्टनरशिप तोड़ी।
ऋतुराज गायकवाड ने कुलदीप यादव के एक ही ओवर में 3 छक्के लगाए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.