चोट के बावजूद जीते राफेल नडाल: अब विम्बलडन सेमीफाइनल खेलना तय नहीं, किर्गियोस से होना है मुकाबला
- Hindi News
- Sports
- Now There Is Doubt In Playing Wimbledon Semi finals, To Compete With Kyrgios
लंदनएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दूसरी सीड राफेल नडाल ने अपनी चोट को मात देते हुए साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने बुधवार रात चार घंटे 41 मिनट चले मैराथन मुकाबले में टेलर फ्रिट्ज को 3-6, 7-5, 3-6, 7-5, 7-6 से हराया।
गुरुवार को नडाल का सेमीफाइनल मुकाबला निक किर्गियोस से होगा। निक किर्गियोस ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में क्रिस्टियन गारिन को 6-4, 6-3, 7-6 से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
यहां बता दें कि किर्गियोस हमेशा राफेल नडाल की आलोचना करते आए हैं। उन्होंने कहा था कि एक दिन उनसे सामना होगा। लेकिन, अब जब उनकी इच्छा पूरी होने का समय है तो नडाल चोटिल हो गए हैं। उनके सेमीफाइनल खेलने पर संशय है।
नडाल ने गुरुवार शाम होने वाले इस मुकाबले से पहले नान सीडेड खिलाड़ी किर्गियोस को हराने के सवाल पर कहा कि ईमानदारी से कहूं तो अभी मैं इस सवाल का स्पष्ठ जवाब नहीं दे सकता हूं। क्योंकि, यदि मैं आपको कोई जवाब दे देता हूं और कल वैसा नहीं हुआ तो मैं झूठा साबित हो जाऊंगा। मुकाबले के दौरान नडाल ने मेडिकल ब्रेक लिया था। उनके पेट में समस्या थी। हालांकि वे कुछ देर बाद कोर्ट पर लौट आए थे।
राफेल नडाल ने संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की।
पहला सेट गंवाया, आखिरी के दोनों सेट जीते
36 साल के स्पेनिश खिलाड़ी नडाल पहले सेट में 3-1 से आगे थे। लेकिन फ्रिट्स ने लगातार पांच गेम जीतकर यह सेट अपने नाम कर लिया। उसके बाद नडाल पेट दर्द की समस्या के कारण कोर्ट छोड़कर चले गए। हालांकि वे थोड़ी देरे में लौट आए। फिर नडाल ने 7-5 से दूसरा सेट जीतते हुए मुकाबला बराबरी पर ला दिया। उसके बाद अमेरिकी स्टार ने 6-3 से जीतकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। ऐसे में वर्ल्ड नंबर-4 नडाल ने लगातार दो सेट जीतते हुए टॉप-4 में जगह बनाई। उन्होंने चौथा सेट 7-5 से और पांचवा सेट 7-6 से हराया।
विम्बलडन का मैच देखने पहुंचे धोनी-गावस्कर।
मैच देखने पहुंचे धोनी-गावस्कर
इस मुकाबले को देखने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुशील गावस्कर भी पहुंचे। CSK ने सोशल मीडिया में एक फोटो पोस्ट की। जिसमें धोनी-गावस्कर के साथ मैच देखते नजर आ रहे हैं। CSK ने अपनी पोस्ट में लिखा कि ‘येलो ऑल मैच देखते हुए’ इस तस्वीर में धोनी ग्रे कलर का सूट पहने नजर आ रहे हैं। धोनी ने काला चश्मा भी लगाया हुआ है। वहीं, दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी मैच देखते हुए नजर आए। विम्बलडन ने भी यह फोटो पोस्ट की।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.