चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बने रहेंगे जडेजा: टीम मैनेजमेंट उनको रिलीज करने को राजी नहीं, 15 नवंबर तक रिटेन खिलाड़ियों की देनी है सूची
चेन्नई5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पिछले साल IPL के बीच सीजन में टीम को छोड़ने वाले रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बने रहेंगे। टीम मैनेजमेंट उनको रिलीज नहीं कर रहा है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम मैनेजमेंट को कहा है कि वह जडेजा को टीम में चाहते हैं। वहीं IPL टीमों को 2023 के लिए रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट 15 नवंबर तक सौंपना है।
दरअसल जडेजा की टीम मैनेजमेंट से दूरी की बात सामने आ रही थी। पिछले IPLसीजन के शुरुआत में जडेजा को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। वह टीम मैनेजमेंट और धोनी से विवाद के बाद बीच में ही टीम को छोड़कर लौट गए थे। बाद में उन्होंने इंजरी का हवाला दिया था। वहीं उन्होंने सोशल मीडिया से CSK से संबंधित सभी पोस्ट को डिलीट कर दिया था। जिसके बाद मीडिया में यह रिपोर्ट आई कि जडेजा CSK की मैनेजमेंट से नाराज हैं और वह अगले सीजन में CSK छोड़ सकते हैं। वहीं अब मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक CSK के सीईओ काशी विश्वानथन ने कहा कि जडेजा टीम के अहम सदस्य हैं और वह फ्रेंचाइजी के साथ रहेंगे।
जडेजा सबसे ज्यादा पैसे हुए थे रिटेन
पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा को महेंद सिंह धोनी से ज्यादा पैसों में रिटेन किया था। उन्होंने 16 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि धोनी को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। जडेजा 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े थे।10 सालों में उन्होंने टीम के साथ दो खिताब जीते।
8 मैचों में CSK की कप्तानी
जडेजा पिछले सीजन में CSK को बीच में छोड़ने से पहले उन्होंने 8 मैचों में टीम की कप्तानी की। जिसमें टीम को 6 में हार मिली थी। जबकि दो मैचों में ही टीम को जीत मिली थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.