क्रुणाल पंड्या का ट्विटर अकाउंट हैक: हैकर ने किए अजीबोगरीब पोस्ट; फैंस ने दीपक हुड्डा से जोड़कर लिए मजे
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बुधवार की रात वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ। इस टीम में पंड्या ब्रदर्स को मौका नहीं दिया गया, लेकिन अचानक गुरुवार को क्रुणाल पांड्या के ट्विटर हैंडिल से अजीबो-गरीब पोस्ट शेयर होने लगे, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। क्रुणाल के ट्विटर हैंडल को देखकर साफ लग रहा है कि उनका अकाउंट हैक हो गया है।
जिसने भी क्रुणाल का अकाउंट हैक किया उसने कहा है कि वह बिटकॉइन के लिए यह ट्विटर अकाउंट बेच रहा है। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर फैंस भी मजे लेने में पीछे नहीं रहे और इस मामले को दीपक हुड्डा के सिलेक्शन से जोड़ दिया। दरअसल, कुछ वक्त पहले क्रुणाल और दीपक का झगड़ा हुआ था और पंड्या ने दीपक को उनका करियर खत्म करने की धमकी दी थी, लेकिन यहां तो उल्टा ही नजारा दिख रहा है।
अब हुड्डा टीम इंडिया का हिस्सा हैं, तो क्रुणाल तो अब चयनकर्ताओं की स्कीम ऑफ थिंग्स से भी बाहर दिख रहे हैं। फैंस ने सोशल मीडिया पर उड़ाया मजाक
पिछले साल हुआ था पंड्या और हुड्डा में विवाद
पिछले साल क्रुणाल पंड्या और दीपक हुड्डा के बीच मतभेद की खबरें सामने आई थी। जनवरी 2021 में दीपक ने क्रुणाल पर अभर्द भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था, साथ ही कहा था कि क्रुणाल ने उन्हें धमकी दी है कि वह उनका करियर खत्म कर देगा। जुलाई 2021 में दीपक ने बड़ौदा का साथ छोड़ दिया था। जनवरी में हुड्डा और पंड्या की लड़ाई के बाद बड़ौदा क्रिकेट संघ ने दीपक पर एक साल का बैन लगाया था।
वनडे टीम में मिला दीपक को मौका
दीपक हुड्डा को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का हिस्सा बनाया गया है। हाल फिलहाल के समय में हुड्डा ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 6 पारियों में 73.50 की औसत से 294 रन बनाए थे।
वहीं, क्रुणाल पंड्या को पिछले साल हुए श्रीलंका दौर के बाद टीम इंडिया ने ड्रॉप कर दिया गया था। क्रुणाल ने भारत के लिए 19 टी-20 मैचों में 15 और पांच वनडे मुकाबलों में 2 विकेट चटकाए हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.