क्या आप ट्विटर पर एडिट बटन चाहते हैं?: एलन मस्क के इस सवाल पर 74% लोगों ने कहा हां, ये फीचर मिला तो ट्वीट को एडिट कर पाएंगे
नई दिल्ली16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एलन मस्क ने आज ट्विटर के फीचर को लेकर नया ट्वीट किया है। इसमें वह यूजर्स से पूछ रहे हैं कि क्या आप एडिट बटन चाहते हैं। एडिट फीचर का मतलब है कि आपने जो भी ट्वीट किया, उसे आप एडिट कर सकेंगे। मान लीजिए आपने कोई ट्वीट किया, लेकिन बाद में उस ट्वीट में कुछ करेक्शन या अपडेट करना चाहते हैं तो नए फीचर से आप ऐसा कर पाएंगे।
दरअसल टेस्ला और स्पेसएक्स के फाउंडर एलन मस्क की ट्विटर में 9.2% हिस्सेदारी हो चुकी है। उनके पास ट्विटर के 7.34 करोड़ ज्यादा शेयर हैं। इस खबर के बाद चर्चा हो रही है कि क्या एलन मस्क अब पराग अग्रवाल की जगह लेंगे? या पराग अग्रवाल सिर्फ नाममात्र के CEO रहेंगे और ट्विटर से जुड़े सभी जरूरी कदम एलन मस्क लेंगे।
आज सुबह 6 बजे एलन मस्क ने एडिट करने वाले फीचर को लेकर ट्वीट करके पोल किया है। जिसमें हां पर अब तक ज्यादा वोट हुए हैं।
पराग अग्रवाल ने भी एलन मस्क के ट्वीट को रिट्वीट किया
इस ट्वीट का रिप्लाई कर करते हुए पराग अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह वोट बहुत जरूरी है। कृपया सावधानीपूर्वक वोट करें
ट्विटर पहले ही फीचर की जानकारी दे चुका है
1 अप्रैल को ट्विटर के ऑफिशियल अकाउंट से भी इस फीचर की जानकारी दी जा चुकी है। जिसमें कहा गया था कि ट्विटर एडिट बटन पर काम कर रहा है।
एडिट फीचर से क्या फायदा होगा?
इस फीचर के आने का फायदा लगभग हर यूजर्स को मिलेगा। अभी तक अगर किसी ट्वीट में कोई गलती रह जाए तो उसे सही करने का ऑप्शन नहीं मिलता। अभी सिर्फ ट्वीट को डिलीट करने का ही ऑप्शन मिलता है। कई बार ऐसा भी होता कि समय के साथ कई चीजें या जानकारी में अपडेट आ जाता है, लेकिन ट्विटर में अभी आपको कुछ भी एडिट या अपडेट करने का मौका नहीं मिलता। इस एडिट फीचर के आ जाने से अब कोई भी अपने पुराने ट्वीट को अपनी जरूरत के हिसाब से एडिट कर पाएगा। उसकी गलतियां सुधार सकेगा, नई जानकारी जोड़ सकेगा।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.