कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 11 साल: हर मैच की याद को लैपटॉप में संजोए रखा है; डेब्यू एनवर्सरी पर पोस्ट किया वीडियो
मुंबई7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
20 जून… 2011 यह वही तारीख है जो पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए खास है। इन दिन विराट कोहली टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था और टीम इंडिया की ओर से 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने हर टेस्ट की याद को अपने लैपटॉप में संजोकर रखा है।
33 साल के विराट कोहली ने अपनी 11वीं टेस्ट डेब्यू एनवर्सरी के मौके पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वे अपने लैपटॉप पर लॉगइन करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वे डेस्टटॉप पर टेस्ट नाम के फोल्डर को खोलते हैं जिसमें उनके हर टेस्ट के फोटो रखे हैं। विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबीना पार्क में टेस्ट डेब्यू किया था।
तीन साल से फ्लॉप हैं कोहली
वे रेड बॉल क्रिकेट में पिछले कुछ साल से उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। जितना पहले करते थे। 2019 के बाद से उनके बल्ले से टेस्ट शतक नहीं आया है। उन्होंने आखिरी बार शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में लगाया था।
कोहली, गांगुली, द्रविड़ का डेब्यू एक डेट पर
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ ने एक ही डेट (20 जून) पर टेस्ट डेब्यू किया है। विराट ने 2011, सौरभ और द्रविड़ ने 1996 में एक साथ टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था।
वर्तमान में तीनों की भारतीय क्रिकेट में अपना-अपना योगदान दे रहे हैं। विराट सीनियर बल्लेबाज के तौर पर, तो सौरभ गांगुली BCCI अध्यक्ष के तौर पर काम कर रहे हैं। जबकि राहुल द्रविड़ टीम के कोच की भूमिका में हैं।
सबसे ज्यादा मैच जिताने वाले कप्तान
विराट कोहली भारतीय टीम को सबसे ज्यादा टेस्ट जिताने वाले कप्तान हैं। कोहली ने इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा है। उन्होंने भारत को धोनी के मुकाबले 13 फीसदी ज्यादा टेस्ट जिताए हैं। कोहली की कप्तानी में भारत ने 48 में 28 टेस्ट मैच जीते हैं। जबकि धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया को 60 में से 27 टेस्ट में जीत मिली है।
वहीं, गांगुली के नेतृत्व में टीम ने 21 टेस्ट जीते थे। इतना ही नहीं, उनकी कप्तानी में भारतीय टीम सबसे लंबे समय तक टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 रही है। टीम 42 महीनों तक टेस्ट के शिखर पर रही है।
100+ टेस्ट खेलने वाले 12वें भारतीय क्रिकेटर
वे भारत के सौ से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें भारतीय क्रिकेटर हैं। ओवरऑल बात करें तो उनसे पहले दुनिया के 71 खिलाड़ी इस उपलब्धि को हासिल कर सके हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.