कप्तान ने लिया कप्तान का विकेट: सेकेंड लास्ट बॉल पर रसेल रनआउट…रिंकू के चौके से जीता कोलकाता; देखें रोमांचक मोमेंट्स
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2023| Kkr Vs Pbks Match Top Moment; Rinku Singh, Arshdeep Singh, Andre Russell, Nitish Rana, Shikhar Dhawan, Sam Karan
कोलकाता2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जिसे कोलकाता ने आखिरी बॉल पर रिंकू सिंह के चौके के दम पर जीत लिया। सांसें थाम देने वाले इस बेहद रोमांचक मुकाबले में कई ऐसे मोमेंट्स आए, जिन्हें देखकर कुछ फैंस खुशी से उछल पड़े, तो कुछ निराश हुए।
KKR के लिए करो या मरो के इस मुकाबले में कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने पंजाब के कप्तान शिखर धवन का विकेट लिया, तो सेकेंड लास्ट बॉल पर रसेल के रनआउट और 19वें ओवर में उनके बल्ले से बरसे गगनचूंबी छक्कों ने रोमांच को हाई लेवल पर पहुंचाया।
इस स्टोरी में आप कुछ ऐसे ही मोमेंट्स देखेंगे। साथ ही जानेंगे उनका असर…
आइए, शुरुआत करते हैं 20वें ओवर की आखिरी बॉल से…
1. रिंकू सिंह ने चौका मारकर जिताया
कोलकाता को जीत के लिए एक बॉल पर दो रन की जरूरत थी और क्रीज पर थे अपने 5 छक्कों के लिए मशहूर रिंकू सिंह और बॉलिंग कर रहे थे मुंबई के लिए स्टंप तोड़ गेंदबाजी करने वाले अर्शदीप। अर्शदीप की आखिरी बॉल पर रिंकू ने लॉन्ग लेग की दिशा में चौका जमाया और अपनी टीम को जिता दिया।
अर्शदीप सिंह की आखिरी बॉल पर चौका जमाने के बाद रिंकू सिंह।
इम्पैक्ट: इस जीत से कोलकाता ने अपने प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखीं। यदि टीम यह मैच हार जाती, प्लेऑफ में प्रवेश के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता।
2. सेकंड लास्ट बॉल पर रनआउट हुए रसेल
आखिरी बॉल पर कोलकाता को दो रन चाहिए थे और स्ट्राइक विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल के पास थी। अर्शदीप के ओवर की 5वीं बॉल रसेल मिस कर गए और बॉल विकेटकीपर गुरबाज के दस्तानों में पहुंच गई। वे बॉल कलेक्ट कर पाते कि रसेल और नॉन स्ट्राइक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने दौड़ लगा दी। ऐसे में गुरबाज ने डायरेक्ट थ्रो न करके अर्शदीप के पास बॉल फेंकी। जिसे अर्शदीप ने बॉलिंग स्टंप में मार दी और रसेल रनआउट हो गए। अब भी कोलकाता को 2 रन ही चाहिए थे, लेकिन स्ट्राइक बदल गई और रिंकू स्ट्राइक पर आ गए।
42 रन पर खेल रहे आंद्रे रसेल सेकेंड लास्ट बॉल पर रनआउट हो गए।
इम्पैक्ट: रसेल के रनआउट होने के बाद भी रिंकू स्ट्राइक पर आ गए। यहां पंजाब को भी वापसी का आखिरी मौका मिला। इस बॉल के बाद कोलकाता को एक बॉल पर 2 रन की जरूरत थी।
3. रसेल ने 19वें ओवर में बनाए 20 रन, 3 छक्के जड़े
आखिरी 12 बॉल में कोलकाता को 26 रन बनाने थे। धवन ने लीग के सबसे महंगे क्रिकेटर सैम करेन को बॉल थमाई। रसेल ने इस ओवर की दूसरी, तीसरी और पांचवीं बॉल पर बाउंड्री के पार पहुंचाया। रसेल ने सैम करन के इस ओवर में 20 रन बनाए।
रसेल ने सैम करन के 19वें ओवर में तीन छक्के जमाए।
इम्पैक्ट: कोलकाता के हाथ से फिसल रहे मैच में मेजबान टीम की वापसी हो गई। टीम का रिक्वायर रन रेट 13 से गिरकर 6 पर आ गया। अब KKR को 6 बॉल पर 6 रन ही बनाने थे।
4. रिवर्स स्वीप खेलने में एक्स्ट्रा कवर्स पर आउट हुए नीतीश राणा
कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा दूसरी पारी में तीसरे नंबर पर ही बैटिंग करने आ गए। उन्होंने पहले जेसन रॉय और फिर वेंकटेश अय्यर के साथ पार्टनरशिप कर टीम को जीत की उम्मीदें कायम रखीं, लेकिन 16वें ओवर में रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में आउट हो गए।
राहुल चाहर के ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने एक्स्ट्रा कवर्स की ओर रिवर्स शॉट खेला। बॉल बहुत देर हवा में रही, ऐसा लग रहा था कि चौका हो जाएगा, लेकिन लॉन्ग ऑफ के फील्डर लियाम लिविंगस्टोन करीब 20 मीटर दूर तक दौड़ते हुए आए और स्लाइडिंग कैच कर राणा को पवेलियन भेज दिया।
लिविंगस्टोन ने लॉन्ग ऑफ से करीब 20 मीटर की दौड़ लगातर स्लाइडिंग कैच पकड़ा।
इम्पैक्ट: राणा अगर क्रीज पर रहते तो कोलकाता 19वें ओवर में ही जीत सकती थी। उनके विकेट के बाद कोलकाता को 28 गेंद में 56 रन की जरूरत थी। उनके विकेट के बाद स्कोरिंग रेट धीमी हो गई और कोलकाता को जीत के लिए 20वें ओवर तक इंतजार करना पड़ा।
5. कोलकाता के कप्तान राणा ने लिया पंजाब के कप्तान शिखर धवन का विकेट
पंजाब की पारी में 15वें ओवर की चौथी बॉल पर कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने पंजाब के कप्तान शिखर धवन का विकेट लिया। राणा ने धवन को वैभव अरोरा के हाथों कैच कराया।
नीतीश की फुलर लेंथ बॉल को धवन ने लॉन्ग ऑन पर हिट किया, लेकिन बाउंड्री लाइन पार नहीं करा सके। उन्हें वैभव ने बाउंड्री से 10 कदम अंदर आकर कैच किया।
नीतीश राणा ने मैच में एक ओवर की गेंदबाजी की और 7 रन देकर एक विकेट लिया।
इम्पैक्ट : पंजाब की टीम 14.3 ओवर में चार विकेट पर 119 रन बना चुकी थी और कप्तान शिखर धवन 57 रन पर नाबाद थे। वे करियर का 50वां अर्धशतक जमा चुके थे। ऐसा लग रहा था धवन की पारी के दम पर टीम 200+ का स्कोर बनाएगी, लेकिन धवन आउट हो गए, आखिर में पंजाब ने कोलकाता को 180 का टारगेट दिया।
धवन 47 बॉल पर 57 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 50वां अर्धशतक जमाया।
अब फोटोज में देखिए मैच का रोमांच…
विजय चौका जमाने के बाद रिंकू सिंह और शार्दूल ठाकुर।
आखिरी बॉल पर चौके से जीत दिलाने के बाद रिंकू सिंह को गले लगाते जेसन रॉय।
जीत के बाद कोच चंद्रकांत पंडित के साथ रिंकू सिंह।
आखिरी बॉल पर चौका खाने के बाद निराश पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.