ओप्पो एनको M32 नेकबैंड लॉन्च: 10 मिनट के चार्ज में लगातार 20 घंटे चलेगा, इंट्रोडक्टरी ऑफर से मिल रहा 300 का डिस्काउंट
- Hindi News
- Tech auto
- Oppo Enco M32 Neckband Style Earphones With Up To 28 Hours Of Battery Life Launched In India
5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अगर आप लंबी बैटरी वाले किफायती नेकबैंड की तलाश में हैं, तो ओप्पो के लेटेस्ट नेकबैंड से आपकी तलाश खत्म हो सकती है। दरअसल, ओप्पो ने बजट नेकबैंड के तौर पर भारत में ओप्पो एनको M32 को लॉन्च कर दिया है। यह M31 का अपग्रेड वर्जन है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर इसमें 28 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है।
ओप्पो एनको M32 की कीमत
अमेजन पर इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत ओप्पो एनको की कीमत 1,499 रुपए है। हालांकि, लिस्टिंग से पता चलता है कि सेल के पहले कुछ दिनों के बाद ब्लूटूथ नेकबैंड की कीमत 1,799 रुपए हो जाएगी। यानी अभी खरीदने पर इससे आप 300 रुपए बचा सकते हैं। यह प्रोडक्ट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी बिक्री 10 जनवरी से शुरू होगी।
ओप्पो एनको के खास फीचर्स
- ओप्पो एनको ब्लूटूथ नेकबैंड वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 से लैस एक इन-ईयर स्टाइल प्रोडक्ट है। इसके फिट को सेफ रखने के लिए एंगल्ड ईयर टिप्स और एक्स्ट्रा फिन्स के साथ भी आता है। अंदर की तरफ, इयरफोन में बास बूस्ट तकनीक के साथ 10 मिमी डायनामिक ड्राइवर है।
- बैटरी लाइफ की बात करें तो कंपनी का दावा है कि, एक बार फुल चार्ज करने पर एनको M32 28 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है, इसके अलावा नेकबैंड सिर्फ 10 मिनट के क्विक चार्ज में 20 घंटे तक चलता है। टाइप-सी पोर्ट के जरिए फुल चार्ज होने में नेकबैंड को मात्र 35 मिनट का समय लगता है।
- कंट्रोल्स के लिए, यह वॉल्यूम रॉकर और म्यूजिक प्लेबैक को कंट्रोल करने के लिए और कॉल पिक/रिजेक्ट करने के लिए एक बटन के साथ आता है। इसका वजन मात्र 33 ग्राम है। इसके अलावा, एनको M32 को डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP55 रेट किया गया है जो इसे वर्कआउट फ्रेंडली बनाता है।
- अन्य फीचर्स में डुअल डिवाइस स्विचिंग, इंडिपेंडेंट बास चैम्बर डिज़ाइन, कॉल के लिए नॉइज कैंसिलेशन और सिरी और गूगल असिस्टेंट जैसे वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट शामिल है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.