ऑस्ट्रेलिया -पाकिस्तान पहला टेस्ट: पाकिस्तान ने पहली पारी 475/4 पर पारी घोषित की, इमाम के बाद अजहर अली का भी शतक; बाबर रन आउट
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![ऑस्ट्रेलिया -पाकिस्तान पहला टेस्ट: पाकिस्तान ने पहली पारी 475/4 पर पारी घोषित की, इमाम के बाद अजहर अली का भी शतक; बाबर रन आउट ऑस्ट्रेलिया -पाकिस्तान पहला टेस्ट: पाकिस्तान ने पहली पारी 475/4 पर पारी घोषित की, इमाम के बाद अजहर अली का भी शतक; बाबर रन आउट](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/03/05/_1646484048.jpg)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 24 साल बाद पाकिस्तान का दौरे पर है। रावलपिंडी में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। दूसरे दिन पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 475 रन बनाकर पारी को घोषित की। इमाम उल हक के बाद अजहर अली भी शतक बनाकर आउट हो गए हैं। वहीं कप्तान बाबर आजम भी 82 गेंदों पर 36 रन बनाकर उन आउट हो गए।
इमाम ने लगाया करियर का पहला शतक
टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन 1 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए। इमाम ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक 200 गेंदों पर 13 चौके और 2 छक्के लगाकर बनाए। वहीं दूसरे दिन पाकिस्तान ने 245 रन से आगे खेलना शुरू किया। दूसरा विकेट 313 रन पर गिरा। इमाम ने 132 रन की पारी में दूसरे दिन 25 रन ही जोड़ पाए और 358 गेंदों पर 157 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 2 छक्के जड़े।
अजहर अली ने अपने करियर का 19वां शतक जड़ा
वहीं अजहर अली ने दूसरे दिन 64 रन से आगे खेलते हुए अपना शतक पूरा किया। अजहर ने अपना शतक 257 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के से पूरा किया।
वह 361 गेंदों पर 185 रन बनाकर आउट हो गए। उनके और इमाम के बीच 496 गेंदों पर 200 रन की साझेदारी हुई। जिसमें 99 रन इमाम के और 95 रन अजहर के शामिल हैं। जबकि 5 रन एक्सट्रा के रूप में मिले।
बाबर आजम हुए रन आउट
वहीं कप्तान बाबर आजम ने 82 गेंदों पर 36 रन बनाकर रन आउट हो गए। उन्हें लाबुशेन ने आउट किया।
1998 के बाद ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान दौरे पर
आखिरी बार 1998 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था। तब मार्क टेलर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे। ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट की सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी।
2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुआ था आतंकी हमला
पाकिस्तान में क्रिकेट टीमों की सुरक्षा हमेशा चिंता का विषय रही है। 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम की बस पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें किसी की जान तो नहीं गई थी, लेकिन कुछ खिलाड़ी घायल हुए थे। इसके बाद सभी टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करना बंद कर दिया था। पाकिस्तान अपने घरेलू मुकाबले UAE में खेलने पर मजबूर हो गया था।
पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान ने दोबारा अपने शहरों में अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन करना शुरू किया था, जिसके बाद साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे जैसी टीमों ने पाकिस्तान जाकर खेला भी, लेकिन कुछ दिन पहले न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान का दौरा सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.