आज भारत की जीत की दुआ करेगा पाकिस्तान: पॉइंट्स टेबल के समीकरण से होगा PAK के सेमीफाइनल का रास्ता तय
स्पोर्ट्स डेस्कएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 के मुकाबले जारी हैं। 30 अक्टूबर को दिन का तीसरा मैच पर्थ में भारत-साउथ के बीच चल रहा है। इस बीच कुछ फैंस स्टेडियम में पाकिस्तान का झंडा लेकर पहुंचे। दरअसल, इसके पीछे एक अहम वजह है और वो पॉइंट्स टेबल पर बनने वाली समीकरण। चलिए, इस बारे में तफ्सील से जानते हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच जीत जाने पर वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की दावेदारी मजबूत हो जाएगी। इधर, साउथ अफ्रीका भी इस मैच को जीत कर ग्रुप-2 के पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर आना चाहेगी। ऐसे में दोनों ही टीमों के फैंस अपनी-अपनी टीम के जीतने की आस लगाए बैठे होंगे। सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान के फैंस मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप में पॉइंट्स टेबल का गणित…
पाकिस्तान का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को भारत के खिलाफ था। पाकिस्तान टीम 4 विकेट से हार गई।
पाकिस्तान का दूसरा मैच जिम्बाब्वे से था। पाकिस्तान यहां महज 1 रन से आखिरी बॉल पर हार गया।
इन दो हार के बाद ग्रुप-2 की पॉइंट टेबल में 0 अंक और -0.05 नेट रन रेट के साथ पाकिस्तान 5वें नंबर पर था।
30 अक्टूबर को पाकिस्तान ने नीदरलैंड के खिलाफ अपना तीसरा मैच खेला। 6 विकेट से जीत दर्ज की। अब पाकिस्तान 2 अंकों और +0.765 नेट रन रेट के साथ अब भी 5वें नंबर पर है।
एक और समीकरण समझिए
30 अक्टूबर को ही बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 3 रन से हरा दिया। अब बांग्लादेश 4 अंक और -1.533 रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है। अब सवाल ये है कि पांचवें नंबर पर होते हुए और भारत के जीतने से पाकिस्तान टीम कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगी।
दरअसल, ग्रुप-1 और ग्रुप-2 दोनों की टॉप-2 टीमों को सेमीफाइनल खेलने का मौका मिलेगा। अगर भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये मैच जीत लेगी तो 6 अंकों के साथ ग्रुप-2 के पॉइंट टेबल में नंबर-1 पर काबिज हो जाएगी। वहीं, साउथ अफ्रीका नीचे खिसक जाएगी।
नेट रन रेट के आधार पर पाकिस्तान ग्रुप-2 की टॉप-2 टीमों में शामिल हो सकती है। बशर्ते वो बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सुपर-12 के अपने अगले दोनों मैचों में जीत हासिल करे।
अगर भारत ये मैच साउथ अफ्रीका से हारता है तो ऐसे में साउथ अफ्रीका और भारत सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत के खिलाफ मैच जीतने पर साउथ अफ्रीका 5 अंक के साथ ग्रुप-2 के पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर होगी और उसका नेट रन रेट (वर्तमान +5.2) भी सभी टीमों से बेहतर होगा। साउथ अफ्रीका के अगले 2 मुकाबले पाकिस्तान और नीदरलैंड से है। इनमें से कोई भी एक मुकाबला जीतने पर साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। यही वजह है कि पाकिस्तानी फैंस इस मैच में भारत की जीत की दुआ मांग रहे हैं।
कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया
30 अक्टूबर को भारत साउथ-अफ्रीका के खिलाफ सुपर-12 का अपना तीसरा मैच खेल रही है। इस मैच को जीतने पर भारत पॉइंट टेबल में टॉप पर होगा। इसके बाद भारत को बांग्लादेश और जिम्बाब्वे से 1-1 मैच खेलना होगा। इन मैच में से कोई भी एक मैच जीत लेने पर भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। लेकिन यदि भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये मैच हारता है तो टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने का क्या रास्ता होगा? सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अपने बचे हुए दोनों मैचों को जीतना ही होगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.