आउट होकर भी नॉट-आउट: लगातार दो गेंदों पर आउट हुए रहाणे, दोनों बार रिव्यू ने बचाया; फिर भी 8 रन ही बना सके
मुंबई5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL में रविवार को टूर्नामेंट के 19वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 216 रन का टारगेट रखा है। टारगेट का पीछा करने उतरी केकेआर को पहले ही ओवर में लगातार दो जीवनदान मिले। दरअसल, ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर अजिंक्य रहाणे दो बार आउट होते-होते बचे।
गेंदबाजी मुस्तफिजुर रहमान कर रहे थे और पहली ही गेंद पर रहाणे के खिलाफ कीपर कैच की बड़ी अपील की गई और अंपायर ने भी अपनी उंगली खड़ी कर दी। हालांकि रहाणे ने तुरंत रिव्यू लिया। रीप्ले में नजर आया कि गेंद बल्ले पर बिना लगे ही ऋषभ पंत के दस्तानों में गई थी। रहाणे आउट होने से बच गए।
अगली ही गेंद पर अजिंक्य के खिलाफ LBW की अपील की गई। अंपायर ने दिया आउट और रहाणे ने फिर एक बार रिव्यू मांगा। रीप्ले में दिखा कि गेंद बल्ले के अंदरूनी किनारे पर लगकर पैड पर लगी थी। रहाणे को लगातार दूसरी बार रिव्यू पर जीवनदान मिला।
फिर भी फ्लॉप
IPL ऑक्शन की में रहाणे को KKR ने 1 करोड़ रुपए में खरीदा था।
दो बार नॉट-आउट रहने के बाद भी अजिंक्य रहाणे बड़ी पारी नहीं खेल सके। वह 14 गेंदों में केवल 8 रन खलील अहमद की गेंद पर आउट हुए। उनका कैच मिडॉन पर शार्दूल ठाकुर ने पकड़ा। इस सीजन अभी तक रहाणे पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। 5 पारियों में उन्होंने केवल 80 रन बनाए हैं।
दिल्ली ने की रनों की बारिश
मैच की शुरुआत कोलकाता के टॉस जीतकर बॉलिंग करने के साथ हुई। दिल्ली ने पहले बैटिंग के मौका का पूरा फायदा उठाया और 20 ओवरों में 5 विकेट पर 215 रनों का स्कोर बनाया। डेविड वार्नर ने सबसे 61 रन की पारी खेली, जबकि पृथ्वी शॉ ने भी 51 रन बनाए। KKR की ओर से सुनील नरेन के खाते में 2 विकेट आए।
दिल्ली की पारी में छठे विकेट के लिए अक्षर पटेल और शार्दूल ठाकुर ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 49 रन जोड़े। दोनों ने आखिरी के दो ओवरों में केकेआर के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। अक्षर ने 14 गेंदों पर नाबाद 21 और शार्दूल ने 11 गेंदों पर नाबाद 29 रन की पारी खेली।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.