अश्विन से घबराई ऑस्ट्रेलियन टीम: उनके जैसे बॉलिंग एक्शन वाले महेश पीठिया के सामने बैटिंग की; स्पेशल पिच भी तैयार कराई
अलुर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया का खेमा 4 टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए भारत आ चुका है। नागपुर जाने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम बेंगलुरु के अलुर में प्रैक्टिस कर रही है। प्रैक्टिस से कुछ फोटोज सामने आए हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स रविचंद्रन अश्विन जैसे बॉलिंग एक्शन वाले महेश पीठिया के सामने प्रैक्टिस करते नजर आए। ऑस्ट्रेलियन टीम पूरी तैयारी के साथ भारत आई है और स्पिनर्स के खिलाफ अपनी पिछली गलतियां दोहराना नहीं चाहती।
स्पेशल ट्रैक पर कर रहे प्रैक्टिस
अलुर के मैदान में ऑस्ट्रेलिया ने स्पेशल पिच बनवाई है। इसे कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) ने तैयार किया है। पिच में टर्न है और यह थोड़ी खुरदुरी भी है। ऐसी पिच भारत में अक्सर तीसरे या चौथे दिन तक हो जाती है। ऑस्ट्रेलिया को लगता है कि नागपुर टेस्ट में उन्हें इसी तरह की पिच मिलेगी।
अलुर की इसी खुरदुरी पिच पर ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स प्रैक्टिस कर रहे हैं।
अश्विन से क्यों घबराते हैं कंगारू
आर अश्विन भारत में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में 8 टेस्ट मैच खेले। इनमें उन्होंने 50 विकेट लिए। सिर्फ हरभजन सिंह और अनिल कुंबले ही इस मामले में अश्विन से आगे हैं। ऐसे में उन्हीं के जैसे एक्शन वाले बॉलर के सामने प्रैक्टिस कर ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते।
अश्विन की तरह बॉलिंग करते हैं महेश
गुजरात के महेश पीठिया हूबहू आर अश्विन की तरह बॉलिंग करते हैं। उनका एक्शन अश्विन से काफी मिलता-जुलता है। दुनिया का कोई भी स्पिनर पूरी तरह से अश्विन की नकल नहीं कर सकता। लेकिन, पीठिया का सामना करने से कम से कम ऑस्ट्रेलियाई बैटर को स्पिनर अश्विन के एक्शन के आदत हो जाएगी।
कौन हैं महेश पीठिया
महेश पीठिया गुजरात के जूनागढ़ से हैं। वे बड़ौदा के लिए रणजी खेलते हैं। उन्होंने दिसंबर 2022 में ही रणजी डेब्यू किया है। पीठिया ने 11 साल की उम्र तक अश्विन को गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा था। उन्होंने अश्विन को 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार बाॅलिंग करते हुए देखा और वहीं से उन्हें उनकी तरह बॉलिंग करने की इंस्पिरेशन मिली।
नेट्स पर स्टीव स्मिथ के सामने महेश को काफी देर तक गेंदबाजी करते हुए देखा गया
भारत के खिलाफ 4 टेस्ट खेलेगा ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज खेलनी है। 9 फरवरी को नागपुर में पहले टेस्ट के बाद 17 फरवरी से दिल्ली में दूसरा टेस्ट होगा। एक मार्च से धर्मशाला में तीसरा टेस्ट और 9 मार्च से अहमदाबाद में चौथा टेस्ट खेला जाएगा।
भारत के खिलाफ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन और डेविड वार्नर।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.