अभिषेक तैलंग के साथ Tech Talk: स्मार्ट टेल लाइट, फोन माउंट जैसे 3 गैजेट बढ़ाएंगे साइकलिंग एक्सपीरिएंस, एक्सीडेंट के खतरे को भी कम करेंगे
नई दिल्लीएक घंटा पहलेलेखक: अभिषेक तैलंग
कोरोना के आने से लोगों में अपनी सेहत को लेकर और भी जागरूकता बढ़ गई है। अब हम सभी अपनी डेली रूटीन में साइकलिंग को काफी महत्व देने लगे है। लेकिन जानने वाली बात ये है कि आखिर साइकलिंग के साथ वो कौनसे गैजेट्स हैं जो हमारे साइकलिंग एक्सपीरिएंस को और रोमांचक कर सकते हैं। तो चलिए आज साइकलिंग से जुड़े ऐसे ही हाई-टेक गैजेट्स के बारे में जानते हैं।
1.पॉलीकार्बोनेट हेलमेट
साइकलिंग के दौरान हेलमेट सबसे जरुरी होता है। लेकिन कोई भी ऐसा वैसा हेलमेट आपके कंफर्ट को खत्म कर देता है इसलिए साइकलिंग के दौरान पॉलीकार्बोनेट हेलमेट इस्तेमाल करना एक अच्छा ऑप्शन है। पॉलीकार्बोनेट हेलमेट वजन में काफी हल्के होते हैं और साइकलिंग के दौरान कंफर्टेबली फिट हो जाते हैं। लेकिन इतने हल्के होने से भी इनकी मजबूती में कोई कसर नहीं रहती है। पॉलीकार्बोनेट हेलमेट लम्बे साइकलिंग के दौरान किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं करते हैं। और इन हेलमेट की कीमत भी काफी किफायती है।
2.स्मार्ट टेल लाइट
स्मार्ट टेल लाइट काफी काम का गैजेट है। इसकी मदद से रात को भी सड़क पर साफ दिखाई देता है। इससे एक्सीडेंट के चान्स बहुत कम हो जाते हैं साथ ही ये आपकी साइकिल और ज्यादा फैंसी लुक देती है। स्मार्ट टेल लाइट कई अलग-अलग कलर्स और शेप्स में आती है और आप इन्हें वायरलेस रिमोट के जरिये भी कंट्रोल कर सकते हैं।
स्मार्ट टेल लाइट वाटरप्रूफ है और इसमें आपको टर्न लाइट्स के साथ-साथ 120db का लाउडस्पीकर भी दिया गया है। स्मार्ट टेल लाइट को आप किसी भी USB केबल के जरिये आसानी से चार्ज कर सकते हैं और इसको इंस्टॉल करना भी बहुत आसान है।
3.फोन माउंट
फोन माउंट के इस्तेमाल से आप अपने फोन को साइकल पर आसानी से लगा सकते हैं। यूनिवर्सल फोन माउंट में आप 4.7 इंच से लेकर 7.2 इंच तक से सभी स्मार्टफोन आसानी से माउंट कर सकते हैं। यूनिवर्सल फोन माउंट वाटरप्रूफ कवरिंग के साथ आता है, इसके बावजूद आप अपने फोन की स्क्रीन को बहुत अच्छे से ऑपरेट कर सकते हैं। यूनिवर्सल फोन माउंट में आप अपने फोन को 360 डिग्री तक रोटेट भी कर सकते हैं आपके साइकलिंग के दौरान आपको किसी तरह की कोई दिक्कत न हो।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.