अफ्रीक्री कप्तान का बल्लेबाजों को सलाह: बुमराह से सावधान रहे, वो खतरनाक गेंदबाज; टीम इंडिया को हल्के में लेने की भूल न करें
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- IND Vs SA Test Series; African Captain Dean Elgar’s Advice To Batsmen Over Jasprit Bumrah Bowling
सेंचुरियनकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
भारत के साथ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने बल्लेबाजों को चेतावनी देते हुए कहा है कि जसप्रीत बुमराह से सावधान रहे। बुमराह खतरनाक गेंदबाज हैं। उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया को हल्के में लेने की भूल न करें। भारतीय टीम का हाल के सालों में विदेशी परिस्थितियों में टीम इंडिया के प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है।
डीन एल्गर ने कहा,’भारत पिछले दो से तीन सालों से काफी अच्छी टीम रही है और हाल के सालों में उसने विदेशों में अच्छा प्रदर्शन किया है। विदेशी दौरों पर भारत की गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ है। हम जिस गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ खेलने जा रहे हैं उसके खिलाफ काफी सावधान रहना होगा।
वहीं अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को दक्षिण अफ्रीका में ज्यादा सफलता नहीं मिली है लेकिन वह विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक हैं।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन के स्पोर्ट्स पार्क में शुरू होगा। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका में है और बायो- बबल में रहकर जमकर अभ्यास कर रही है। इस साल टीम इंडिया ने जिस तरह से टेस्ट में प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए वह दक्षिण अफ्रीका उसकी सरजमीं पर कड़ी टक्कर दे सकती है।
बुमराह ने साउथ अफ्रीका में पिछले दौरे पर ले चुके हैं 25 विकेट
साल 2018 में बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। उसके बाद से वह लगातार शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं। मौजूदा में अगर देखा जाए तो बुमराह का शुमार दुनिया के सबसे सफल गेंदबाजों में किया जाता है। बुमराह साल 2021 में 8 टेस्ट मैचों में 25 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं।
टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका को झटका
भारत के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम को जबरदस्त झटका लगा है। उसके चोटी के गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया चोट की वजह से शुरुआती मैच से बाहर हो गए हैं। उनके न खेलने से दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी का आक्रमण कमजोर हुआ है। इस साल नॉर्खिया ने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने साल 2021 में अब दक्षिण अफ्रीका के लिए 5 टेस्ट मैचों में 25 विकेट झटके हैं। आगामी टेस्ट मैच में एल्गर को उनकी कमी जरूर खलेगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.