अफ्रीका में वनडे खेलेंगे कोहली: BCCI अधिकारी का दावा- अभी विराट ने ब्रेक की ऑफिशियल रिक्वेस्ट नहीं की, चोट लग जाए तो बात अलग
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विराट कोहली और रोहित शर्मा की तकरार और वनडे-टेस्ट सीरीज से हटने की खबरों के बीच अब BCCI से नई जानकारी निकल कर सामने आ रही है। BCCI के एक अधिकारी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में होने वाली वनडे सीरीज में कोहली खेल रहे हैं। हालांकि, BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि कोहली वनडे से ब्रेक लेना चाहते थे।
कोहली पर कन्फ्यूजन की वजह अलग-अलग बयान
पहला बयान: हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में BCCI के अधिकारी ने कहा, “अभी तक विराट कोहली ने कोई हमें सीरीज नहीं खेलने के लिए कोई ऑफिशियल रिक्वेस्ट नहीं दी है। न ही BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली और न ही जय शाह को इस बारे में ऐसी कोई जानकारी मिली है। अगर बाद में कुछ तय होता है या कोई चोट वगैरह लग जाती है तो वो बाद की बात है। अभी तक विराट साउथ अफ्रीका में होने वाले तीनों वनडे मैच खेल रहे हैं।’
दूसरा बयान: अरुण धूमल से जब कोहली के मसले पर मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा, “जहां तक मेरी जानकारी है तो जब कोहली को कप्तानी से हटाया भी नहीं गया था, तभी कोहली साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज से ब्रेक चाहते थे।’
तीसरा बयान: एक अन्य अधिकारी ने मंगलवार सुबह बयान दिया, “कोहली ने कप्तानी से हटाए जाने के फैसले को हल्के में नहीं लिया है। उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर जो वनडे सीरीज होने वाली है उससे अपना नाम हटा लिया है। कोहली ने इसके लिए अपने पारिवारिक कारणों का विकल्प चुना है, लेकिन कोई भी इतना भोला नहीं हो सकता है। जो हो रहा है, वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद रोहित और कोहली दोनों को आमने-सामने बैठाकर आगे का रास्ता तय किया जाएगा।’ (पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…) रोहित और कोहली के बीच विवाद से जुड़ी अन्य खबरें…
https://www.bhaskar.com/sports/cricket/news/virat-kohli-vs-bcci-ipl-rcb-players-refused-to-play-after-coronavirus-positive-129208731.html
https://www.bhaskar.com/sports/cricket/news/rohit-sharma-injury-vs-virat-kohli-who-will-be-indias-odi-captain-amid-omicron-variant-129208477.html
https://www.bhaskar.com/sports/cricket/news/india-tour-of-south-africa-india-captains-wont-play-together-for-now-virat-kohli-to-skip-odi-series-against-south-africa-129208311.html
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.