YouTube क्रिएटर्स के लिए नया फीचर: जिस चैनल पर कंटेंट Live हो रहा, उसकी प्रोफाइल पर खास रिंग नजर आएगी; जानिए इसका काम
नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
यूट्यूब (YouTube) ने लाइव स्ट्रीमिंग के लिए नया फीचर रोल आउट किया है। इस फीचर की मदद यूजर्स लाइव स्ट्रीमिंग होने वाले चैनल को आसानी से ढूंढ पाएंगे। इसके लिए यूट्यूब ने टिक-टॉक के जैसा ‘Live’ इंडिकेटर को जोड़ा है। यानी जब भी कोई यूजर यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग करेगा तब उसके चैनल की प्रोफाइल के आइकन में एक रिंग के अंदर ‘Live’ नजर आएगा।
यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर नील मोहन ने सोशल मीडिया पर इस फीचर का अनाउंसमेंट किया है। उन्होंने लिखा, “हमने यूट्यूब पर यूजर्स के लिए लाइव स्ट्रीमिंग ढूंढना आसान बना दिया है। हम मोबाइल पर लाइव रिंग फीचर को रोल आउट कर रहे हैं! @YouTubeCreators की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान चैनल के चारों तरफ एक रिंग दिखाई देगी। इस पर क्लिक करके आप लाइवस्ट्रीम पर पहुंच पाएंगे।”
स्मार्टफोन यूजर्स को पहले मिलेगा फीचर
नए फीचर की सुविधा मोबाइल पर दी जा रही है। यानी स्मार्टफोन यूजर्स पहले से ही इस नए ‘लाइव’ रिंग फीचर को देख पाएंगे या आने वाले दिनों में वे इसे देखना शुरू कर देंगे। इससे यूजर्स और सब्सक्राइबर्स को यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि चैनल वर्तमान में लाइव है। वे आसानी से लाइव स्ट्रीम में शामिल भी हो पाएंगे।
यूट्यूब ने नया वीडियो प्लेयर भी डिजाइन किया
नए और पुराने यूजर्स के लिए यूट्यूब ने नया वीडियो प्लेयर डिजाइन शुरू किया है। इसका फायदा ऐप और वेबसाइट दोनों यूजर्स को मिलेगा। इस प्लेयर में फुल स्क्रीन मोड मिलेगा। एक क्विक टॉगल बटन होगा जिसमें लाइक, डिस्लाइक, ओपन कमेंट, एड वीडियो टू प्लेलिस्ट, शेयर और मोर वीडियो जैसे ऑप्शन मिलेंगे।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.