स्पोर्ट्स डेस्क6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अश्विन और जडेजा की यह फोटो 3 मार्च 2023 की है। जब टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में टेस्ट मैच खेला जा रहा था।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 7 से 11 जून के बीच लंदन के ओवल मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है। फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 क्या होगी, इसे लेकर असमंजस बना हुआ है। वहीं टीम इंडिया की प्लेइंग-11 की चिंता ऑस्ट्रेलिया टीम को भी है।
टीम इंडिया की बैटिंग लाइन-अप तो लकभग तय है, लेकिन बॉलिंग अटैक क्या होगा इसे लेकर असमंजस बना हुआ है।
पिछले WTC फाइनल में अश्विन-जडेजा फेल रहे
पिछली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए WTC फाइनल में स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर अश्विन और जडेजा दोनों ही खेले थे। भारत उस टेस्ट में आठ विकेट से हार गया था और इन दोनों स्पिनरों को उतारने के उनके फैसले की काफी आलोचना हुई थी। दोनों गेंदबाज उस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तीन स्पिनरों को खिलाया
भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में तीन स्पिनरों को खिलाया था, जिसमें आर अश्विन और रवींद्र जडेजा शामिल थे। सीरीज में अश्विन (25 विकेट) और जडेजा (22) शानदार लय में थे और उन्होंने मेजबान टीम को 2-1 से जीत दर्ज करने में मदद की।
WTC फाइनल प्लेइंग-11 में जडेजा, शमी और सिराज का खेलना तय
WTC फाइनल प्लेइंग-11 में जडेजा, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का खेलना तय है। लेकिन चौथा गेंदबाज कौन होगा, यह तय नहीं है। चौथे स्पॉट के लिए चार खिलाड़ी रेस में हैं, जिसमें आश्विन, शार्दूल ठाकुर, उमेश यादव और जयदेव उनादकट शामिल हैं।
टीम प्रबंधन ने टीम इंडिया की गेंदबाजी आक्रमण को लेकर काफी बात की
केंट काउंटी क्रिकेट मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के प्रैक्टिस सेशन से पहले टीम के असिस्टेंट कोच डेनियल विटोरी ने कहा, टीम प्रबंधन ने भारत के संभावित गेंदबाजी आक्रमण को लेकर काफी बात की है। उन्होंने कहा, हम इस पर बात कर रहे हैं। मुझे लगता है कि जडेजा खेलेंगे क्योंकि वह अच्छे बल्लेबाज भी है। उन्होंने कहा, चौथे गेंदबाज और हरफनमौला को लेकर शार्दुल ठाकुर या अश्विन में से एक हो सकता है लेकिन दोनों अच्छे विकल्प हैं।
अश्विन शानदार गेंदबाज – डेनियल विटोरी
अश्विन ने इंग्लैंड में सात टेस्ट में 18 विकेट लिए हैं लेकिन ओवल पर एक ही मैच खेले हैं। विटोरी ने कहा, अश्विन शानदार गेंदबाज हैं और अधिकांश टीमों में पहली पसंद होगा लेकिन ओवल के हालात में टीम संयोजन को देखते हुए उन्हें शायद बाहर रहना पड़ सकता है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.