Whatsapp ला रहा तीन नए प्राइवेसी फीचर्स: अब गुपचुप तरीके से ग्रुप लेफ्ट कर सकेंगे, व्यू वन्स मैसेज का कोई स्क्रीनशॉट भी नहीं ले पाएगा
नई दिल्ली14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp तीन नए प्राइवेसी फीचर्स ला रहा हैं। इन फीचर्स के आने के बाद यूजर साइलेंटली ग्रुप लेफ्ट कर सकेंगे, वो यह चुन सकेंगे की उन्हें कौन ऑनलाइन देख सकता है और कौन नहीं, व्यू वन्स मैसेजेस के स्क्रीनशॉट ब्लॉक होंगे। मेटा के फाउंडर और CEO मार्क जुकरबर्ग ने कहा- ‘हम आपके मैसेजेस को प्रोटेक्ट करने के लिए नए-नए तरीके बनाते रहेंगे और उन्हें फेस-टू-फेस कंवर्सेशन की तरह प्राइवेट और सिक्योर रखेंगे।’
नए प्राइवेसी फीचर्स
1. साइलेंटली ग्रुप लेफ्ट करें
यह फीचर यूजर्स को किसी को नोटिफाई किए बिना ग्रुप एग्जिट करने की अनुमति देगा। केवल एनडमिन्स को नोटिफाई किया जाएगा जब कोई ग्रुप लेफ्ट करना चाहेगा। यह फीचर इसी महीने रोल आउट हो जाएगा।
2. ऑनलाइन होने पर कंट्रोल
यह सुविधा यूजर्स को उनके ऑनलाइन प्रजेंस को प्राइवेट रखने की अनुमति देगी। यूजर जब ऑनलाइन होगा तो वो यह तय कर सकेगा कि उसे कौन ऑनलाइन देख सकता है और कौन नहीं। यह फीचर भी इसी महीने रोल आउट हो जाएगा।
3. व्यू वन्स मैसेजेस के स्क्रीनशॉट को रोकें
व्यू वन्स मैसेज फीचर यूजर को परमानेंट डिजिटल रिकॉर्ड के बिना फोटो या मीडिया शेयर करने की अनुमति देता है। व्यू वन्स मैसेजेस के स्क्रीनशॉट के ब्लॉक होने से यूजर्स को सिक्योरिटी की और लेयर मिलेगी। इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है और इसे जल्द ही रोल आउट किया जाएगा।
ग्रुप में कोई नहीं देख पाएगा आपका फोन नंबर
इस फीचर के बारे में बीते दिनों जानकारी आई थी। यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है और जल्द ही इसे टेस्टिंग के बाद लॉन्च किया जाएगा। दरअसल, कई बार हम ऐसे ग्रुप्स में शामिल हो जाते हैं, जिनमें से कुछ लोगों का तो हम नाम तक नहीं जानते। ऐसे में दूसरा यूजर हमारी मर्जी के खिलाफ नंबर देख और उसे अपने फोन में सेव भी कर सकता है। लेकिन, नया फीचर आने के बाद ग्रुप के अन्य मेंबर आपका मोबाइल नंबर नहीं देख पाएंगे।
इस साल कई अपडेट किए
Whatsapp ने इस साल कई अन्य छोटे, लेकिन मीनिंगफुल अपडेट किए हैं। इमोजी रिएक्शन को रोल आउट करने और वॉयस मैसेज को फास्ट करने का एक तरीका पेश करने के अलावा, प्लेटफॉर्म ने एंड्रॉइड यूजर्स को अपने चैट हिस्ट्री को आईफोन में ट्रांसफर करने की सुविधा भी शुरू कर दी है।
Whatsapp सबसे ज्यादा सिक्योर
Whatsapp के प्रोडक्ट हेड अमी वोरा ने कहा- ‘WhatsApp पर हम ऐसे प्रोडक्ट फीचर बिल्ड करने पर फोकस कर रहे हैं जो लोगों को अपने मैसेजेस पर ज्यादा कंट्रोल और प्राइवेसी रखने के लिए एमपॉवर करते हैं। सालों से, हमने आपके कंवर्सेशन को सिक्योर रखने में मदद करने के लिए सिक्योरिटी की इंटरलॉकिंग लेयर्स जोड़ी हैं। कोई अन्य ग्लोबल मैसेजिंग सर्विस अपने यूजर्स को इस लेवल की सिक्योरिटी प्रदान नहीं करती है।’
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.