WFI में यौन उत्पीड़न पर बजरंग के कोच आहत: वीरेंद्र पहलवान बोले- ऐसा ही रहा तो कौन बाप बेटियों को खेलों में भेजेगा
झज्जर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर ओलिंपियन बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया के कोच वीरेंद्र पहलवान सामने आ गए हैं। हरियाणा के झज्झर में वीरेंद्र पहलवान ने कहा कि खिलाड़ी देश का गौरव होता है और यदि इस प्रकार के मामले ऐसे ही सामने आते रहे तो एक आम बेटी के पिता का खेलों से विश्वास ही उठ जाएगा। आपत्तिजनक मामलों पर सरकार को तुरन्त संज्ञान लेना चाहिए।
जूनियर कोच न्याय के इंतजार में
बता दें कि बृजभूषण शरण पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद एक दर्जन से अधिक पहलवान दिल्ली में जंतर मंतर पर धरने पर बैठे। खिलाड़ी विनेश फौगाट और साक्षी मलिक के समर्थन में कोच वीरेंद्र पहलवान भी आ खड़े हुए हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा में एक मंत्री द्वारा एक जूनियर कोच के साथ की गई छेड़छाड़ का मामला पहले ही सुर्खियों में है। इसमें पीड़िता न्याय के इंतजार में है।
सरकार को पूरा एक्शन लेना चाहिए
वीरेंद्र पहलवान ने कहा कि छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न जैसी बातें सामने आती हैं तो यह हमारे लिए बड़े दुर्भाग्य की बात है। सरकार को इस पर पूरा एक्शन लेना चाहिए, पूरी जांच पड़ताल करनी चाहिए। ये बहुत ही गंभीर विषय है। मामले इसी प्रकार उठते रहे तो कौन बाप अपनी बेटियों को खेलों में भेजेगा। हमारा खेल राष्ट्र की सुरक्षा के साथ भी जुड़ा हुआ है। हमारे जवान, युवा जवान तगड़े (ठाडे), बुद्धिमान होंगे तो उससे ही देश की रक्षा होगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.