VIDEOS: कोहली ने बताया सक्सेस फंडा: बोले- जो भी करता हूं पूरे प्रिजेंस, इन्वॉल्वमेंट और हैप्पीनेस के साथ… इसीलिए जीतता हूं
दुबई6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विराट कोहली ने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 57 रन बनाए थे ।
एशिया कप में रविवार को भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी जीत का फंडा बताया है। इस महामुकाबले से पहले कोहली ने BCCI TV से बात की। कल विराट अपने करियर का 100वां टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। वे टेस्ट, वनडे और टी-20 में 100-100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनेंगे।
33 साल के विराट ने कहा- ‘जब भी मैं सुबह उठता हूं तो मैं देखता हूं कि मेरे लिए आज नया क्या है। मैं दिनभर जो भी करता हूं पूरे प्रिजेंस, इन्वॉल्वमेंट और हैप्पीनेस के साथ करता हूं। यही कारण है कि मैं हमेशा जीतता हूं। लोग मुझसे पूछते हैं कि आप यह फील्ड में कैसे करते हो और इसे पूरी इंटेंसिटी के साथ कैसे जारी रखते हो। तो मैं उनसे हमेशा कहता हूं- ‘आई लव प्लेइंग द गेंम…मैं हर बॉल में कॉन्ट्रीब्यूट करता हूं और फील्ड में अपनी सारी एनर्जी झोंक देता हूं। सीधे शब्दो में कहूं तो मैं यही सोचता हूं कि मैं अपनी टीम को कैसे जिता सकता हूं। मुझे यह करने में मजा आता है।’
एक दिन पहले BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने कहा था कि कोहली को सिर्फ भारतीय टीम के लिए रन बनाने की जरूरत नहीं है। उन्हें अपने लिए भी रन बनाने होंगे।
3 साल से आउट ऑफ फार्म हैं कोहली, लेकिन पाक के खिलाफ फिफ्टी जमाई
विराट करीब तीन साल से आउट ऑफ फॉर्म हैं। नवंबर 2019 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में वे एक भी शतक नहीं जमा पाए हैं। लेकिन, पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी।
प्रैक्टिस में बड़े-बड़े शॉट खेलते नजर आए
एक दिन पहले विराट कोहली नेट्स करते दिखे थे। वहां कोहली ने बड़े-बड़े शॉट खेलते दिखे थे। उन्होंने सभी बॉलर्स पर शॉट मारे।
शाहीन से जाना था हाल
विराट ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का हालचाल जाना था। उन्होंने अफरीदी से उनकी चोट के बारे में पूछा और उन्हें जल्दी ठीक होने की शुभकामनाएं दी।
ब्रेक से लौटे हैं विराट
विराट कोहली ब्रेक के बाद लौटे हैं। इंग्लैंड दौरे के बाद विराट को वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे से आराम दिया गया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.