- Hindi News
- Sports
- Who Is Hamazasp Hloyan; Armenian Athlete Pull ups Guinness World Record
येरेवन3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अर्मेनिया के एक एथलीट का हैरतंगेज वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह हेलीकाॅप्टर से लटककर पुल-अप लगाता नजर आ रहा है।
दरअसल, हैमजास्प लोयान नाम का यह एथलीट गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास कर रहा है और वह सफल भी रहा। लोयान ने अपने देश की राजधानी येरेवन में हेलीकॉप्टर से लटककर एक मिनट में 32 पुल-अप्स लगाए।
एक दिन पहले गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने अधिकृत पेज में यह वीडियो पोस्ट किया है, जिसे सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जा रहा है। लोयान ने अपने ही देश के रोमन सहराडियन के रिकॉर्ड को तोड़ा है। सहराडियन के नाम पर एक मिनट में 23 पुल-अप लगाने का रिकॉर्ड था। सहराडियन ने यह रिकॉर्ड साल 2022 में बनाया था।
सहराडियन से ट्रेनिंग ली और उन्हीं का रिकॉर्ड तोड़ा
लोयान ने इस रिकाॅर्ड को अपने नाम करने के लिए कड़ी मेहनत की है। उन्होंने पिछला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स रिकॉर्ड बनाने वाले रोमन सहराडियन से ट्रेनिंग ली और बाद में उन्हीं का रिकॉर्ड तोड़ा।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने किया ऐलान
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने रविवार को जारी एक बयान में कहा, एक मिनट में हेलीकॉप्टर से सबसे अधिक पुल-अप करने का रिकॉर्ड अब हैमजास्प लोयान के नाम है। उन्होंने एक मिनट में 32 पुल-अप किए है। यह रिकॉर्ड 5 नवंबर 2022 को बनाया गया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.