Vi के नए पोस्टपेड प्लान: कंपनी ने रेडएक्स फैमिली प्लान पेश किए, इसमें फ्री कॉलिंग और अनलिमिटेड डाटा के साथ एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री एंट्री मिलेगी
नई दिल्ली34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
Vi (वोडाफोन आइडिया) ने नया मल्टी-कनेक्शन रेडएक्स (RedX) फैमिली प्लान पेश किया है। इस प्लान को दो अलग प्राइस ऑप्शन 1699 और 2299 प्रति महीना पर ले पाएंगे। रेडएक्स में अनलिमिटेड कॉल और अनिलमिटेड डाटा दिया जाएगा। 1699 रुपए वाला रेडएक्स पोस्टपेड प्लान में 3 मेंबर्स के लिए कनेक्शन मिलेगा। वहीं, 2299 रुपए वाले पोस्टपेड प्लान में 5 मेंबर्स को कनेक्शन दिया जाएगा।
कंपनी ने रेडएक्स प्लान के तहत 1099 रुपए वाला पोस्टपेड प्लान भी लॉन्च किया है। हालांकि, ये सिंगल यूजर प्लान है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डाटा मिलेगा।
नए रेडएक्स पोस्टपेड प्लान की डिटेल
- 1699 रुपए वाला प्लान: इस फैमिली प्लान में अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग के साथ नेशनल रोमिंग फ्री मिलेगी। इसमें अनलिमिटेड डाटा बेनिफिट्स के साथ 3000 SMS भी मिलेंगे। इस पोस्टपेड प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की होगी। इसके साथ, एक साल के लिए अमेजन प्राइम मेंबरशिप, सालभर के लिए नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन, एक साल का हॉटस्टार VIP सब्सक्रिप्शन, Vi मूवी और TV VIP का एक्सेस मिलेगा। इंटरनेशनल और डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर साल में चार बार लाउंज में एंट्री मिलेगी। 2999 रुपए वाला 7 दिन का इंटरनेशनल रोमिंग पैक मिलेगा। इसके साथ यूएसए और कानाडा में 50 पैसे प्रति मिनट, यूके में 3 रुपए प्रति मिनट की दर से कॉल कर पाएंगे।
- 2299 रुपए वाला प्लान: इस फैमिली पोस्टपेड प्लान का फायदा 5 मेंबर्स को मिलेगा। इसमें वो सारे बेनीफिट मिलेंगे जो 1699 रुपए वाले प्लान में दिए जा रहे हैं। इन पोस्टपेड रेडएक्स प्लान्स के लिए Vi छह महीने की लॉक-इन पीरियड दे रही है। इसका मतलब है कि ग्राहक को कम से कम 6 महीने के लिए इन प्लान की सदस्यता लेनी होगी। यदि लॉक-इन पीरियड खत्म होने से पहले प्लान को छोड़ते हैं तब 3000 रुपए की पेनाल्टी लगेगी।
Vi ने पोर्टफोलिया से कुछ प्लान भी हटाए
एक रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपने पोर्टफोलियो से 799 रुपए वाला पोस्टपेड प्लान हटा दिया है। अब कंपनी को पोस्टपेड प्लान की शुरुआत 699 रुपए से शुरू है। इसके बेस प्लान में दो मेंबर्स को कनेक्शन मिल रहा है। कंपनी ने कथित तौर पर नए यूजर्स के लिए 199 रुपए वाले प्लान की कीमत बढ़ाकर 249 रुपए कर दी है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.