UTCA चंडीगढ़ के लिए बड़ी खुशखबरी: IPL ऑक्शन में 3 खिलाड़ी बिके, अंडर-19 वर्ल्ड कप के हीरो बावा को 2 करोड़ में किंग्स इलेवन ने खरीदा
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Big News For Chandigarh’s UTCA, 2 Players Sold, U 19 World Cup Hero Bawa Bought By Kings XI For 2 Crores
बृजेन्द्र गौड़/चंडीगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
पंजाब किंग्स इलेवन की टीम चंडीगढ़ के युवा खिलाड़ी राज अंगद बावा शामिल हो गए हैं। उन्हें किंग्स इलेवन ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा है। बावा के शानदार प्रदर्शन से भारत की टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था।
राज अंगद के अलावा यूटी क्रिकेट एसोसिएशन के एक और खिलाड़ी संदीप शर्मा को भी किंग्स इलेवन ने खरीद लिया है। उन्हें 50 लाख रुपए में खरीदा गया है। वहीं यूटीसीए के तीसरे खिलाड़ी और चंडीगढ़ टीम के कप्तान मनन वोहरा को 20 लाख रुपए में खरीदा गया है। उन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा है।
राज अंगद बावा को क्रिकेट में मिल रहे इन बेहतर अवसरों को लेकर उनका परिवार भी बेहद खुश है। उनके पिता सुखविंदर सिंह बावा स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सीनियर कोच हैं। उन्हीं के हाथों उनका बेटा ट्रेंड हुआ है। सुखविंदर बावा युवराज सिंह समेत कई नामी क्रिकेटर्स को कोचिंग दे चुके हैं। राज अंगद बावा के दादा स. तरलोचन सिंह ओलिंपिक विजेता भारतीय हॉकी टीम के मेंबर थे।
बेटा लर्निंग स्टेज में है, एक कदम और आगे बढ़ा
सुखविंदर सिंह बावा ने कहा कि उनका बेटा राज अंगद बावा अभी क्रिकेट में लर्निंग स्टेज पर है। उसने वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन के बाद एक कदम और आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि यह परिवार समेत चंडीगढ़वासियों और यूटीसीए के लिए गर्व का पल है। बावा ने कहा कि राज अंगद आईपीएल में कई नेशनल और इंटरनेशनल प्लेयर्स के साथ खेलेगा। यह उसके लर्निंग और एक्सपोजर के लिए बेहतर है।
यूटीसीए के प्रधान संजय टंडन ने तीनों को दी बधाई
यूटीसीए के अध्यक्ष संजय टंडन ने तीनों खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके बेहतर भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ की क्रिकेट टीम को वर्ष 2019 में बीसीसीआई से एफिलिएशन मिली थी। इतने थोड़े समय में चंडीगढ़ में क्रिकेट काफी ऊंचाइयों तक पहुंच गया है। यूटीसीए के तीन खिलाड़ियों का आईपीएल में चुने जाना यूटीसीए समेत पूरे चंडीगढ़ के लिए गर्व का पल है। 2019 से पहले चंडीगढ़ के खिलाड़ियों को वह मौके नहीं मिल पाते थे और उन्हें अन्य राज्यों की टीमों से खेलना पड़ता था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.