US ओपन को मिली नई चैंपियन: इगा स्वातेक ने पहली बार यूएस ओपन का खिताब जीता, करियर का तीसरा ग्रैंड स्लैम
- Hindi News
- Sports
- Iga Swiatek Vs Ons Jabeur, US Open Women’s Singles Final US Open Champion Iga Swiatek Swiatek Defeated Tunisian Ons Jabeur Swiatek First Polish Player To Win A US Open Title
अमेरिका2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इस बार US ओपन को नई चैम्पियन मिली है। शनिवार रात आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए विमेंस सिंगल्स फाइनल में पोलैंड की इगा स्वातेक ने ट्यूनीशिया की ओंस जेबुर को 6-2,7-6 से हरा दिया। इसके साथ ही वह पहली बार यूएस ओपन की चैंपियन बनी हैं। उनके करियर का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम है। इससे पहले उन्होंने दो बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है।
इगा इस मैच में शुरुआत से ही चैंपियन की तरह खेली और पहला सेट 6-2 के अंतर से आसानी से जीतकर बढ़त बनाई। दूसरे सेट में ओंस ने उन्हें चुनौती दी, लेकिन स्वातेक ने हार नहीं मानी और वापसी करते हुए इस सेट को भी 7-6 के अंतर से जीत कर पहली बार यूएसओपन के जीतने का ख्वाब पूरा किया।
;युएस ओपन के फाइनल में इगा स्वातेक ने ट्यूनीशिया की ओंस जेबुर को 6-2,7-6 से हराया।
इगा दूसरी खिलाड़ी जो एक सत्र में दो ग्रैंड
इगा स्वातेक ने इस साल 38 मैच और सात टूर्नामेंट जीत चुकी हैं। एंजलकि कर्बर के बाद स्वातेक दूसरी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक ही सत्र में दो ग्रैंडस्लैम ट्रॉफी जीती हैं। यूएसओपन से पहले उन्होंने फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था।
ओंस से आगे निकलीं स्वातेक
फाइनल से पहले इगा स्वातेक और ओंस चार बार आमने- सामने थी। दोनों खिलाड़ी दो-दो मैच जीतकर बराबरी पर थीं। वहीं यूएसओपन फाइनल में स्वातेक ने जीतकर ओंस से आगे निकल चुकी हैं। इस जीत के साथ ही अब तक दोनों के बीच हुए 5 मुकाबले में तीन स्वातेक के खाते में आ गया है। जबकि ओंस के खाते में 2 ही जीत है।
यूएस ओपन में इगा का सफर
- पहले दौर में जैस्मिन पाओलिनी को 6-3, 6-0 से हराया।
- दूसरे दौर में स्लोएन स्टीफेंस को 6-3, 6-2 पराजित किया।
- तीसरे दौर में लॉरेन डेविस को 6-3, 6-4 से मात दी।
- चौथे दौर में जूली नीमिअर को 2-6, 6-4, 6-0 से शिकस्त दी।
- अंतिम-8 में जेसिका पेगुला को 6-3, 7-6 से हराया।
- सेमीफाइनल में आर्यना सबालेंका को 3-6, 6-1, 6-4 से हराया।
- फाइनल में ओंस जेबुअर को 6-2, 7-6 से हराया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.