UIDAI की चेतावनी: किसी को किराएदार या नौकरी पर रखने से पहले उसका आधार वेरिफाई करना जरूरी, सभी 12 नंबर नहीं होते आधार
- Hindi News
- Business
- It Is Necessary To Verify The Aadhaar Of That Person Before Hiring Or Hiring, All 12 Numbers Are Not Aadhaar
नई दिल्ली5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आधार कार्ड एक जरूरी डॉक्युमेंट है। आईडी प्रूफ के रूप में ऐसे सभी जगह स्वीकार किया जाता है। लेकिन आधार से जुड़ी सेवाएं देखने वाली अथॉरिटी (UIDAI) का कहना है कि हर 12 डिजिट वाला नंबर आधार नहीं होता है। इसलिए UIDAI किसी का भी आधार नंबर वेरिफाई करने की सुविधा उपलब्ध कराती है। इसकी प्रोसेस बहुत आसान है और इसके लिए आपसे कोई शुल्क भी नहीं लिया जाता।
आधार वेरिफिकेशन की प्रॉसेस
- सबसे पहले www.uidai.gov.in पर जाएं।
- ‘My Aadhaar’ सेगमेंट के ‘आधार सर्विसेज’ सेक्शन में ‘वेरिफाई आधार नंबर’ पर क्लिक करें।
- अब नए खुले पेज पर अपना आधार नंबर और वहां मौजूद सिक्योरिटी कोड डालकर ‘वेरिफाई’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद अगर आपके द्वारा डाला गया 12 डिजिट वाला नंबर आधार नंबर ही है और डिएक्टिवेट नहीं हुआ है तो आपके आधार नंबर के मौजूद होने और ऑपरेशनल होने का स्टेटस वेबसाइट पर शो होगा।
- इससे आपको पता चल जाएगा आपको जो आधार दिया गया है वो आधार है भी या नहीं।
एम आधार ऐप से भी कर सकते हैं वेरिफिकेशन
- आधार कार्ड में क्विक रेस्पॉन्स (QR) कोड होता है, जिसका उपयोग वेरिफिकेशन के लिए किया जा सकता है।
- इसके लिए मोबाइल ऐप mAadhaar में “QR कोड स्कैनर” खोले और QR कोड को स्कैन करें।
- इसके बाद आधार कार्ड धारक की जानकारी स्क्रीन पर शो होने लगेगी।
UIDAI की साइट पर मिलती है सही जानकारी
अगर आप किसी को अपने घर में किराएदार या नौकरी पर रखते हैं तो उसका आधार नंबर वेरिफिकेशन करना बहुत जरूरी है। इससे पता चलेगा कि कहीं उसका आधार फर्जी तो नहीं है और वो व्यक्ति गलत नहीं है। क्योंकि कोई गलत व्यक्ति कागज का फर्जी आधार तो बनवा सकता है लेकिन UIDAI की साइट पर इसकी सही जानकारी मिलती है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.