U&i का लो-बजट नेकबैंड: कॉल और मैसेज आने पर स्मार्ट वाइब्रेशन्स से अलर्ट करेगा, सिंगल चार्ज पर 15 घंटे बैटरी बैकअप मिलेगा
4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भारत की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी यूएंडआई (U&i) के सब-ब्रांड यूएंडआई प्राइम ने लो-बजट स्मार्ट नेकबैंड ईयरफोन शफल 4 लॉन्च किया है। शफल 4 नेक्स्ट जनरेशन नेकबैंड है। इसमें मैग्नेटिक स्विच कंट्रोल, स्मार्ट वाइब्रेशन्स, सुपरफास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए हैं। वहीं, इसमें 15 घंटे का बैटरी बैकअप दिया है। कंपनी का दावा है कि इससे शानदार ऑडियो क्वालिटी मिलती है।
नेकबैंक की कीमत 999 रुपए
नेकबैंड ABS प्लास्टिक और स्किन फ्रेन्डली सिलिकॉन से बना है। यह नेकबैंड IPX-5 सर्टिफाइड है। यानी यह डस्ट और वाटर रिजिस्टेंट भी है। इस नेकबैंड की कीमत 999 रुपए रखी है। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद पाएंगे। कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी भी दे रही है।
शफल 4 नेकबैंड के स्पेसिफिकेशंस
- शफल 4 ईयरफोन में नियोडायमियम मैग्नेट्स दिए हैं। जब इन्हें यूज नहीं किया जाएगा तो ये अपने आप अटैच होकर ऑटोमेटिक तरीके से बंद हो जाता है। इसमें सिलिकॉन ईयरटिप्स मिलेंगे, जो बाहरी शोर को बंद कर देते हैं।
- ईयरफोन में माइक्रो मोटर दी है। ये कॉल या मैसेज रिसीव करने के समय वाइब्रेट करता है। जब स्मार्टफोन साइलेंट मोड में होगा तब ये डिवाइस स्मार्ट वाइब्रेशन तकनीक के साथ आपको कॉल और मैसेज का अलर्ट देता है।
- शफल 4 में दमदार बैटरी के साथ क्विक-चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 15 घंटे का बैकअप देती है। इतना ही नहीं इस ईयरफोन की बैटरी 10 मिनट के चार्ज में 6 घंटे का बैकअप देती है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.