UEFA नेशंस लीग थर्ड प्लेस मैच: इटली ने नीदरलैंड को 2-3 से हराया, दिमार्को, फ्राटेजी और चिएसा ने दागे गोल
- Hindi News
- Sports
- Italy Beat Netherlands 2 3, Dimarco, Fratezzi And Chiesa Scored The Goals
एनस्किडे (नीदरलैंड)एक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ब्रॉन्ज-मेडल हासिल करने के बाद, इटली के कोच अज़ुर्री अब यूरो कप 2024 में पहुंचने पर ध्यान देंगे। वहीं, नीदरलैंड भी अब जर्मनी में यूरो कप के लिए क्वालीफाई होने पर फोकस करेगा।
यूरोप की UEFA नेशंस लीग के थर्ड प्लेस मैच में इटली ने नीदरलैंड को 3-2 से हराया। नीदरलैंड के एनस्किडे शहर में हुए मैच में इटली के प्लेयर्स फेड्रिको डीमार्को, डेविड फ्राटेजी, और फेडेरिको चिएसा ने गोल दागे। UEFA नेशंस लीग स्पेन और क्रोएशिया के बीच खेला जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबले में स्पेन ने इटली को 1-0 और क्रोएशिया ने नीदरलैंड को नीदरलैंड को 2-4 से हराया था।
इटली ने शुरूआती मिनट में बनाई लीड
इटली ने शुरुआती मिनट में ही नीदरलैंड पर लीड बना ली थी। मैच के छठे मिनट में इटली के राइट बैक डिफेंडर फेड्रिको डीमार्को ने शानदार गोल दाग दिया। इसके बाद 20वें मिनट में डेविड फ्राटेजी ने टीम के विंगर विल्फ्रेड ग्नोंटो के पास पर शानदार गोल दाग दिया। इससे इटली ने 20 मिनट में ही बढ़त बना ली। इसके बाद इटली अपना डिफेंडिंग गेम खेलने लगी।
गोल करने के बाद जर्सी नंबर 3 फेड्रिको डीमार्को गोल सेलिब्रेट करते हुए।
डेविड फ्राटेजी ने मैच का दूसरा गोल किया।
नीदरलैंड ने दूसरे हाफ में की वापसी
मैच के दूसरा हाफ में नीदरलैंड ने वापसी करने की कोशिश की 68वें मिनट में नीदरलैंड के स्ट्राइकर स्टीवन बर्गवाइन ने शानदार गोल स्कोर किया। बॉक्स में डिफेंडर से बॉल काटने के बाद बर्गवाइन ने सीधा गोल में बॉल को डाल दिया।72वें मिनट में इटली ने नीदरलैंड के वापसी का चांस खत्म कर दिया जब इटली की विंगर फेडेरिको चिएसा ने डिफेंडर्स को छकाते हुए चुपके से जगह बनाई और सही समय पर पास ले कर गोल कर दिया। इससे इटली की फिर 2 गोल की बढ़त बन गई।
89वें मिनट में फिर नीदरलैंड के खिलाड़ी जोर्जिनो वाइनाडुलम ने गोल दागा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
नीदरलैंड के स्ट्राइकर स्टीवन बर्गवाइन ने गोल दाग कर वापसी दिलाने की कोशिश की।
शॉट नीदरलैंड के ज्यादा, पर इटली ने स्मार्ट गेम खेला
नीदरलैंड ने मैच को डोमिनेट किया, लेकिन इटली ने स्मार्ट गेम खेलते हुए मैच जीत मिला। नीदरलैंड ने 20 शॉट गोल की ओर मारे जबकि इटली ने शुरुआत में अटैक कर कर डिफेन्स किया और 13 शॉट ही गोल की ओर मारे। इटली से समझदारी दिखाते हुए अपने डिफेंस को मजबूत रखा और बॉल लेने पर ज्यादा फोकस नहीं किया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.