Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुंबई2 दिन पहले
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL के बाकी बचे 31 मैच को लेकर 3 हफ्ते की विंडो तलाश ली है। यह मैच 18 या 19 सितंबर से शुरू हो सकते हैं। वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल 9 या 10 अक्टूबर को खेला जा सकता है। 21 दिनों के अंदर लीग राउंड में 7 सिंगल, 10 डबल हेडर मुकाबले हो सकते हैं। इसके अलावा क्वालिफायर-1, क्वालिफायर-2, एलिमिनेटर और फाइनल समेत 4 प्ले-ऑफ मैच भी खेले जाएंगे। BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को इसकी जानकारी दी।
पहले भी बोर्ड इन मैचों के लिए 2 ऑप्शंस पर विचार कर रहा था। इनमें इंग्लैंड और UAE शामिल थे। हालांकि, BCCI के CEO हेमंग अमीन की पहली च्वाइस UAE थी। उनका मानना है कि वहां पहले भी IPL हो चुका है और इंग्लैंड की तुलना में UAE सस्ता भी है। IPL 2021 सीजन को कुल 60 में से 29 मैच के बाद ही कोरोना की वजह से टालना पड़ा था। वहीं, संयोगवश पिछले सीजन की शुरुआत भी UAE में 19 सितंबर को हुई थी।
![](https://images.bhaskarassets.com/thumb/600x450/web2images/521/2021/05/25/ipl_1621947465.jpg)
29 मई को बोर्ड कर सकता है तारीखों और जगह का ऐलान
हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा 29 मई को BCCI के स्पेशल जनरल मीटिंग के बाद की जा सकती है। इस मीटिंग के बाद कौन से मैच कहां और किस तारीख को खेले जाएंगे, इसका ऐलान हो सकता है।
14 सितंबर तक टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर रहेगी
इंग्लैंड और भारत के बीच UK के नॉटिंघम में 4 अगस्त से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी। दूसरा टेस्ट 12 अगस्त को लॉर्ड्स में और तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त को लीड्स में होगा। दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच 9 दिन का गैप है। अगर इस गैप को कम करके 4 दिन तक ले आया जाता है, तो खिलाड़ियों को वापस आकर IPL की तैयारियों के लिए ज्यादा दिन मिल सकेंगे।
गैप कम करने को लेकर ECB और BCCI की चर्चा भी चल रही है। दोनों देशों के बीच चौथा टेस्ट लंदन के ओवल मैदान पर 2 सितंबर से और 5वां और आखिरी टेस्ट मैनचेस्टर में 10 सितंबर से 14 सितंबर तक खेला जाएगा।
हालांकि, शेड्यूल को री-एडजस्ट नहीं करने की स्थिति में भी IPL की तारीखों पर फर्क नहीं पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इंग्लैंड UAE की रेड लिस्ट में नहीं है। खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा 3 दिनों तक सख्त क्वारैंटाइन के नियमों का पालन करना होगा।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देश के खिलाड़ी भी आसानी से UAE आ सकते हैं। साथ ही भारत के घरेलू खिलाड़ियों को पहले ही UAE भेज दिया जाएगा, ताकि वे 10 दिन के सख्त क्वारैंटाइन प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन कर सकें।
कब-कब UAE में हुआ IPL?
अगर IPL के बाकी मैच UAE में हुए, तो यह तीसरी बार होगा, जब अरब दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग को होस्ट करेगा। इससे पहले 2014 में भारत में लोक सभा चुनावों के दौरान लीग के पहले 20 मैच होस्ट किए थे। वहीं, कोरोना की वजह से 2020 सीजन UAE में ही कराया गया।
पिछले सीजन में दुबई, अबू धाबी और शारजाह समेत 3 स्टेडियम में 60 मैच कराए गए थे। इससे UAE को अच्छा रेवेन्यू भी जनरेट हुआ था। BCCI ने पिछले साल अरब क्रिकेट बोर्ड को IPL की मेजबानी के बदले 98.5 करोड़ रुपए भी दिए थे। ऐसे में 31 मैच की मेजबानी उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है।
अगले महीने PSL भी होस्ट करेगा UAE
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का छठा सीजन 20 फरवरी से शुरू हुआ था। पर 6 खिलाड़ियों समेत एक सपोर्ट स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने के बाद इसे 4 मार्च को रोक दिया गया था। तब लीग में सिर्फ 14 मैच ही हुए थे। पाकिस्तान की तैयारी थी कि बाकी के मैच 1 जून से पाकिस्तान में कराए जाएं, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर की वजह से इसे भी टाल दिया गया। अब बाकी बचे हुए 20 मैच 5 जून से UAE में खेले जाएंगे।
PCB और संयुक्त अरब अमीरात क्रिकेट बोर्ड के बीच करार भी हुआ है। PSL की टीम कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने बताया कि सभी खिलाड़ियों, स्टाफ, अधिकारियों और ब्रॉडकास्ट के अधिकारियों को अबू धाबी में 10 दिन तक क्वारैंटाइन रहना पड़ेगा। इस दौरान नियमित रूप से खिलाड़ियों सहित सभी लोगों की कोरोना की जांच होगी।
कोरोना की वजह से IPL 2021 को बीच सेशन में रोका गया
वहीं, IPL 2021 के मिड सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के ऋद्धिमान साहा, दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा, KKR के संदीप वॉरियर और वरुण चक्रवर्ती, CSK के बॉलिंग कोच एल बालाजी और बैटिंग कोच माइकल हसी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद BCCI और IPL प्रशासन के पास लीग को बीच सेशन में रोकने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा था।
टूर्नामेंट रद्द होने पर होगा 2500 करोड़ रु. का नुकसान
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 15 दिन पहले टेलीग्राफ को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वे टूर्नामेंट को लेकर जल्दबाजी नहीं कर रहे। धीरे-धीरे इस पर फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि IPL इस साल नहीं कराया जा सका, तो BCCI को इससे 2500 करोड़ रुपए तक का नुकसान होगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.