SRH vs LSG फैंटेसी इलेवन: रवि बिश्नाई लखनऊ के टॉप विकेटटेकर, मार्करम और मेयर्स दिला सकते हैं पॉइंट्स
हैदराबाद27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
आगे स्टोरी में हम इस मैच की फैंटेसी-11 के टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। उनके IPL रिकॉर्ड और पिछले प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे, जिन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं…
विकेटकीपर
विकेटकीपर के रूप में हेनरिक क्लासेन और निकोलस पूरन को लिया जा सकता है।
- पूरन ने 11 मैचों में 160 के स्ट्राइक रेट से 245 रन बनाए हैं। वह एक हाफ सेंचुरी भी जड़ चुके हैं। साथ ही विकेट के पीछे रहते हुए 4 कैच लेने के साथ 3 स्टंपिंग भी की हैं।
- क्लासेन ने 8 मैचों में 43 की औसत से 215 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 185 से ज्यादा रहा है। वे अब तक एक हाफ सेंचुरी भी जड़ चुके हैं। उन्होंने विकेट के पीछे 2 कैच पकड़ने के साथ एक स्टंप भी की है।
बैटर
बल्लेबाजों में काइल मेयर्स, राहुल त्रिपाठी और ऐडन मार्करम को लिया जा सकता है।
- मेयर्स लखनऊ के टॉप स्कोरर हैं। बड़े शॉट खेलने में विश्वास रखते हैं। 11 मैचों में 32.64 की औसत से 359 रन बना चुके हैं। स्ट्राइक रेट भी 152 से ज्यादा का है। अब तक चार हाफ सेंचुरी जड़ने के साथ वह 22 छक्के भी लगा चुके हैं।
- त्रिपाठी 10 मैचों में 127.42 की स्ट्राइक रेट से 237 रन बना चुके हैं। एक हाफ सेंचुरी भी जड़ी है। जयपुर में राजस्थान के खिलाफ खेले पिछले मैच में त्रिपाठी ने 29 गेंदों पर 162 की स्ट्राइक रेट से 47 रन बनाए थे।
- मार्करम बड़े प्लेयर हैं। टॉप आर्डर में बैटिंग करते हैं। अब तक 9 मैचों में 179 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 127.86 का रहा है। वहीं 9 की इकोनॉमी रेट से वह एक विकेट भी ले चुके हैं।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर के तौर पर मार्को यानसेन, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टोइनिस और अभिषेक शर्मा को ले सकते हैं।
- यानसेन 7 मैचों में 9.91 की इकोनॉमी से 9 विकेट ले चुके हैं। अब तक मिले मौकों में 97 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी भी की है।
- स्टोइनिस बैटिंग ऑलराउंडर हैं। इस सीजन बल्ले से 11 मैचों में 239 रन निकाले हैं। वे मीडियम पेसर भी हैं। 9.23 की इकोनॉमी रेट से 5 विकेट भी ले चुके हैं।
- क्रुणाल अच्छे ऑलराउंडर हैं, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने लगे हैं। 11 मैचों में 117 की स्ट्राइक रेट से 122 रन भी बना चुके हैं। साथ ही उन्होंने 7.46 की इकोनॉमी रेट से 6 विकेट भी लिए हैं।
बॉलर
मयंक मारकंडे और रवि बिश्नाई को गेंदबाज के रूप में ले सकते हैं।
- मारकंडे ने अब तक खेले 8 मैचों में 7.31 की इकोनॉमी रेट से 11 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट इस सीजन में 4/15 पर है।
- बिश्नोई लेग स्पिनर हैं और लगातार 3 सीजन में 12 से ज्यादा विकेट लिए हैं। वे लखनऊ के टॉप विकेट टेकर हैं। 11 मैचों में 7.92 की इकोनॉमी रेट से 12 विकेट ले चुके हैं।
कप्तान किसे चुनें?
काइल मेयर्स को कप्तान और निकोलस पूरन को उप कप्तान चुन सकते हैं।
नोट: सुझाव हालिया रिकॉर्ड और फॉर्म को देखकर दिए गए हैं। फैंटेसी-11 चुनते वक्त बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.