- Hindi News
- Business
- Amazon’s Top Seller Cloudtail Will Stop Operations From May 2022, Amazon And Narayana Murthy’s Companies Decide To Withdraw From Partnership
31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- क्लाउडटेल के लिए बनी अमेजन और नारायणमूर्ति की कैटामारन की जेवी पार्टनरशिप सात साल पुरानी
- एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में अमेजन की बिक्री में क्लाउडटेल और अपैरियो का था 35% शेयर
अमेजन के प्लेटफॉर्म की सबसे बड़ी सेलर्स में शामिल क्लाउडटेल इंडिया ने अगले साल मई से कारोबार बंद करने का फैसला किया है। यह ऐलान उसके और फ्लिपकार्ट के खिलाफ कॉम्पिटिशन कमीशन (CCI) की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश के बाद हुआ है।
अगले साल मई में होना है पार्टनरशिप का रिन्यूअल
अमेजन और नारायणमूर्ति की कैटामारन ज्वाइंट वेंचर पार्टनर कंपनी प्रायवन के लिए सात साल पुरानी पार्टनरशिप को रिन्यू नहीं करने जा रही हैं। क्लाउडटेल इंडिया की पेरेंट प्रायवन के लिए हुई पार्टनरशिप का रिन्यूअल अगले साल मई में होना है।
ईकॉमर्स स्पेस में बढ़ी है विदेशी कंपनियों पर निगरानी
क्लाउडटेल प्रायवन बिजनेस सर्विसेज के पूरे मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी है। प्रायवन कैटामारन और अमेजन की ज्वाइंट वेंचर कंपनी है। यह पार्टनरशिप रिन्यू नहीं किए जाने का फैसला उस समय लिया जा रहा है, जब देश में ईकॉमर्स स्पेस में विदेशी कंपनियों के कारोबार की निगरानी बढ़ी हुई है।
सेलर पर नहीं हो सकता मार्केटप्लेस चलाने वाली कंपनी का कंट्रोल
घरेलू नियमों के मुताबिक, इंडिया में मार्केटप्लेस चलाने वाली विदेशी कंपनी और उससे जुड़ी कोई कंपनी (ग्रुप कंपनी) उस प्लेटफॉर्म पर सामान बेचने वाली किसी कंपनी में हिस्सेदारी नहीं रख सकती या उसकी इनवेंटरी पर कंट्रोल नहीं रख सकती।
सेलर में स्टेक घटाने के बावजूद निशाने पर रही है अमेजन
फरवरी 2019 में इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के प्रेस नोट 2 जारी करने के बाद अमेजन क्लाउडटेल और पटनी ग्रुप की अपैरियो में अपनी हिस्सेदारी 49% से घटाकर 24% ले आई थी। दोनों सेलर कंपनियों में हिस्सेदारी घटाने के बावजूद अमेजन कई सरकारी एजेंसियों और ऑफलाइन रिटेल ट्रेडर बॉडी के निशाने पर रही है।
अमेजन पर FDI नॉर्म्स का उल्लंघन करने का आरोप
अमेजन पर आरोप है कि यह अपने प्लेटफॉर्म पर सामान बेचने वाली कंपनियों में इनडायरेक्ट हिस्सेदारी रखकर एफडीआई नॉर्म्स का उल्लंघन कर रही है। ऑफलाइन ट्रेडर्स ऑनलाइन रिटेलर्स पर चुनिंदा विक्रेताओं को खासतौर पर मोबाइल फोन की एक्सक्लूसिव लॉन्चिंग में तरजीह देने के आरोप लगाते रहे हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स और डेली यूज के सामान पर अमेजन का फोकस
अमेजन इंडिया के मार्केटप्लेस में क्लाउडटेल का स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन सेगमेंट में दबदबा है। हालांकि इसने कुछ समय पहले स्मार्टफोन जैसी कैटेगरी पर अपना फोकस घटाकर इलेक्ट्रॉनिक्स और रोजमर्रा की जरूरत की दूसरी चीजों पर ज्यादा ध्यान देना शुरू किया है।
छोटे विक्रेताओं को बराबरी का मौका मिलेगा, हेवी डिस्काउंट घटेगा
जानकारों का कहना है कि क्लाउडटेल के कामकाज बंद करने से छोटे विक्रेताओं को बराबरी का मौका मिलेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में भारत में अमेजन की बिक्री में 35% शेयर सिर्फ क्लाउडटेल और अपैरियो का था। अब यह भी हो सकता है कि अमेजन के प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों को मिलने वाला हेवी डिस्काउंट कम हो जाए।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.