SBI रिपोर्ट: जनधन खातों से अपराधों में आई कमी, 31.67 करोड़ लोगों को मिला मुफ्त बीमा
- Hindi News
- Business
- Decrease In Crimes From Jan Dhan Accounts, 31.67 Crore People Got Free Insurance
नई दिल्ली12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार जिन राज्यों में ज्यादा जनधन बैंक अकाउंट खोले गए हैं, वहां अपराध दर और शराब और तंबाकू उत्पादों जैसे नशीले पदार्थों की खपत में कमी आई है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अनुसार इस योजना के तहत अब तक 43.76 करोड़ जन-धन खाते खोले जा चुके हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह जन धन-आधार-मोबाइल (JAM) ट्रिनिटी के कारण हो सकता है, जिसने सरकारी सब्सिडी को बेहतर ढंग से व्यवस्थित करने में मदद की है और ग्रामीण क्षेत्रों में शराब और तंबाकू जैसे अनुत्पादक खर्चों को रोकने में मदद की है।
31.67 करोड़ लोगों को मिला मुफ्त बीमा
बैंकों ने जन-धन योजना के तहत खाताधारकों को मुफ्त दुर्घटना बीमा कवर देने वाले 31.67 करोड़ रुपे डेबिट कार्ड जारी किए हैं। रुपे डेबिट कार्ड पर 2 लाख रुपए का मुफ्त बीमा दिया जाता है।
55% जन धन खाते महिलाओं के
मार्च, 2015 के अंत में इस योजना के तहत खुले खातों की संख्या 14.72 करोड़ थी, जो अक्टूबर, 2021 में बढ़कर 43.76 करोड़ हो गई. करीब 55% खाताधारक महिलाएं हैं।
देश में बैंक ब्रांचों की संख्या बढ़ी
देश में प्रति एक लाख लोगों पर बैंक ब्रांच की संख्या साल 2015 के 13.6 से बढ़कर 2021 में 14.7 तक पहुंच चुकी है जो कि जर्मनी, चीन और दक्षिण अफ्रीका से भी ज्यादा है।
अगस्त 2014 में शुरू हुई थी जनधन योजना
प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) 28 अगस्त 2014 में शुरू हुई थी। इस योजना के तहत लोगों को बैंकों से जोड़ने का काम किया जाता है। योजना के तहत हर परिवार से एक खाता खोलने का लक्ष्य रखा गया है।
जनधन खाताधारकों को मिलती हैं कई सुविधाएं
- जनधन योजना के तहत 10 साल से कम उम्र के बच्चे का खाता भी खुलवाया जा सकता है।
- इस योजना के तहत खाता खुलवाने पर आपको रूपे एटीएम कार्ड, 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर, 30 हजार रुपए का लाइफ कवर और जमा राशि पर ब्याज मिलता है।
- इस पर 10 हजार की ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है।
- इस अकाउंट को किसी भी बैंक में खोला जा सकता है। इसमें आपको मिनिमम बैलेंस मैंटेन नहीं करना होता है।
कौन खोल सकता है जनधन खाता?
भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक, जिसकी उम्र 10 साल या उससे ज्यादा है, जनधन खाता खुलवा सकता है। आप किसी भी बैंक में जाकर अकाउंट खोल सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.