SBI अप्रैल-जून तिमाही रिजल्ट: बैंक का मुनाफा 6.7% घटकर 6,058 करोड़ रुपए रहा, आय में भी आई गिरावट
- Hindi News
- Business
- SBI Q1 Result ; SBI ; Bank’s Profit Declined 6.7% To Rs 6,058 Crore, Income Also Declined
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने शनिवार 6 अगस्त को वित्त वर्ष 2022-2023 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के वित्तीय नतीजे जारी किए। SBI ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 6.7% घटकर 6,058 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में SBI का नेट प्रॉफिट 6504 करोड़ रुपए रहा था।
आय में भी गिरावट
वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में बैंक की आय गिरकर 74,998.57 करोड़ रुपए रही। पिछले वर्ष समान तिमाही में ये 77,347.17 करोड़ रुपए थी। देश के सबसे बड़े बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) जून तिमाही में 12.87% बढ़कर 31,196 करोड़ रुपए रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 27,638 करोड़ रुपए था। वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में उसकी स्टैंडएलोन आय घटकर 74,998.57 करोड़ रुपए रह गई जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 77,347.17 करोड़ रुपए थी।
नॉन-इंटरेस्ट इनकम में आई बड़ी गिरावट
SBI के मुनाफे में गिरावट की एक बड़ी वजह इसके नॉन-इंटरेस्ट इनकम में आई बड़ी गिरावट रही। SBI का नॉन-इंटरेस्ट इनकम जून तिमाही में सिर्फ 2,312 करोड़ रुपए रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 11,802 करोड़ रुपए था।
NPA हुआ कम
एसेट क्वालिटी के मामले में बैंक के लिए जून तिमाही बेहतर रही और इसका ग्रॉस NPA अनुपात पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में 5.32% से सुधरकर 3.91% पर आ गया। इसी तरह शुद्ध NPA भी पिछले वर्ष की जून तिमाही के 1.7% से घटकर जून 2022 में 1.02% हो गया।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.