SAI हॉस्टल के वॉशरूम में बनाया छात्रा का वीडियो: जांच कमेटी गठित, बेंगलुरु में साथ पढ़ने वाली लड़की पर आरोप; FIR दर्ज
9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के बेंगलुरु स्थिति गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में लड़की का अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। छात्रा की शिकायत के बाद हेड ऑफिस ने इंटरनल जांच कमेटी बना दी है, जो पूरे मामले की जांच कर रही है। जल्द ही रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु के गर्ल्स हॉस्टल में रहकर डिप्लोमा करने वाली एक लड़की ने अपनी ही साथी पर कॉमन वॉशरूम में अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। मामला सामने के बाद आरोपी के खिलाफ 29 मार्च को FIR दर्ज कर ली गई है। इतना ही नहीं, आरोपी को सस्पेंड भी कर दिया गया है और उसे 30 मार्च को हॉस्टल से निकाल दिया गया।
2 दिन पहले का है मामला
यह मामला 2 दिन पहले 28 मार्च का है। तब खेल में कोचिंग का डिप्लोमा करने वाली एक छात्रा ने साथी छात्रा पर आरोप लगाया है कि कॉमन वॉशरूम में उसका वीडियो बनाया।
10 साल में 45 लोगों पर यौन उत्पीड़न
पिछले 10 साल में अलग-अलग खेलों में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के 45 लोगों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। 7 साल पहले केरल की जूनियर महिला एथलीट अपर्णा रामचंद्रन ने तो कोच के उत्पीड़न से परेशान होकर स्पोर्ट्स अथॉरिटी के हॉस्टल में ही सुसाइड कर लिया था।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें।
महिला खिलाड़ियों के सेक्शुअल हैरेसमेंट की 8 कहानियां
मदेश के नामी पहलवान अखाड़ों में उतरने की बजाय 3 दिन से दिल्ली में धरने पर बैठे हैं। वजह- भारतीय कुश्ती महासंघ यानी WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह हैं। विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत कई महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न करने के आरोप लगाए हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.