SAFF चैंपियनशिप: भारत और कुवैत के बीच ग्रुप का आखिरी मैच ड्रॉ, छेत्री ने दागा गोल, भारत के कोच स्टिमाक को फिर मिला रेड कार्ड
- Hindi News
- Sports
- India Vs Kuwait Football Score SAFF Championship India 1 1 Kuwait Indian Football Updates
बेंगलुरु12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कप्तान सुनिल छेत्री ने 45+2वें मिनट में गोल दागा।
SAFF यानी साऊथ एशिया फूटबाल फेडरेशन चैंपियनशिप के मैच जारी है। मंगलवार को बेंगलुरु के कंतीरवा स्टेडियम में भारत और कुवैत के बीच ग्रुप A का आखिरी मुकाबला खेला गया। मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। पहले हाफ में सुनील छेत्री ने गोल दागा। वहीं, दूसरे हाफ में कुवैत ने गोल दाग कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
इस बीच भारतीय टीम के कोच इगोर स्टिमाक को रेड कार्ड दिखाया गया। स्टिमाक ने रेफरी के डिसीजन पर आपत्ति जताई, जिस कारण उन्हें रेड कार्ड दिखाया गया। ग्रुप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्हें रेड कार्ड मिला था।
इस मैच के साथ ही ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म हो गए है। भारत और कुवैत पहले ही सेमीफाइनल क्वालीफाई कर चुके थे। भारत का मुकाबला लेबनान, बांग्लादेश या मालदीव में से किसी एक टीम से हो सकता है।
भारत की शुरआत अच्छी
भारत ने शुरुआत से ही बनाए रखी। डिफेंडर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई बार कुवैत के खिलाड़ियों को बॉक्स के अंदर पहुंचने से रोका। पहले 20 मिनट में कुवैत ने गोल करने की कोशिश की लेकिन हर एटेम्पट नाकाम रहा। इसके बाद भारत ने कुवैत को बहुत कम मौके दिए।
छेत्री ने दागा गोल
मैच के 45वें मिनट के एक्स्ट्रा टाइम में भारत को कॉर्नर मिला। कॉर्नर से अनिरुद्ध थापा ने बॉल ली और बॉक्स के बीच में खड़े सुनील छेत्री को दी। छेत्री ने बिना समय गवाएं राइट फुट से लेफ्ट साइड शॉट मार कर गोल स्कोर किया।
छेत्री ने 92वां इंटरनेशनल गोल दागा। वह सिर्फ अर्जेंटीना के लियोनल मेसी और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो से पीछे है।
दूसरे हाफ में हुए फाउल
दूसरे हाफ के शुरुआत 5 मिनट में कुवैत ने 4 अरु भारत ने 3 फाउल किए। भारत और कुवैत ने लगातार शॉट मारने का एटेम्पट किया लेकिन, किसी को भी सफलता नहीं मिली। फाउल को ले कर मैच के 81वें मिनट में रेफरी के डिसीजन से नाखुश टीम इंडिया के क्रोएशियाई कोच इगोर स्टिमाक ने अपना विरोध जारी रखा। इस कारण उन्हें रेड कार्ड दे दिया गया।
इसके बाद कुवैत के और भारत के खिलाड़ियों में भी झड़प हो गई जिस कारण भारत के रहीम अली और कुवैत के खिलाड़ी हमद-अल-कलफ को रेड कार्ड दिखाया गया।
टीम इंडिया के कोच इगोर स्टिमाक को रेफरी ने रेड कार्ड दिखाया।
कुवैत और भारत के खिलाड़ियों ने एक- दूसरे को धक्का दिया।
एकत्र टाइम में भारत ने किया आत्मघाती गोल
मैच के 90+3वें मिनट में भारत के खिलाडी अनवर अली ने आत्मघाती हगोल कर दिया। कुवैत के अलब्लौशी ने क्रॉस की कोशिश की और गेंद अनवर अली से टकराकर भारत के ही गोल में चली गई, जिस कारण दोनों टीमों के बीच स्कोर बराबर हो गया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.