RR Vs SRH फैंटेसी इलेवन: अश्विन राजस्थान के टॉप विकेट टेकर, मार्करम और क्लासेन दिला सकते हैं पॉइंट्स
स्पोर्ट्स डेस्क14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज का डबल हेडर का दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
आगे स्टोरी में हम इस मैच की फैंटेसी-11 के टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। प्लेयर्स का IPL रिकॉर्ड और पिछले प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे, जिन्हें देखकर उन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं…
विकेटकीपर
विकेटकीपर के लिए संजू सैमसन और हेनरिक क्लासेन को लिया जा सकता है
- सैमसन ने अब तक सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। 10 मैच में 243 रन बनाए हैं। वह दो अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। उनका स्ट्राइकरेट 150 से ज्यादा का रहा है।
- क्लासेन ने 7 मैचों में 47 की औसत से 189 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइकरेट 150 से ऊपर का रहा है। अब तक एक हाफ सेंचुरी भी जड़ चुके हैं। उन्होंने विकेट के पीछे 2 कैच पकड़ने के साथ एक स्टंप भी किया है।
बैटर
बल्लेबाजों में जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर को लिया जा सकता है।
- बटलर आक्रामक बल्लेबाज हैं। लगभग हर मैच में अपना बेस्ट परफॉरमेंस देते हैं। 10 मैचों में 297 रन बना चुके हैं। अब तक 3 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। स्ट्राइक रेट भी 135 से ऊपर का है।
- जायसवाल बड़ी पारी खेल सकते हैं। 10 मैचों में 44.20 की औसत से 442 रन बना चुके हैं। उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए है। जायसवाल का स्ट्राइक रेट 155 से ज्यादा का रहा है।
- हेटमायर ने 10 मैचों में 35 की औसत से 212 रन बनाए हैं।146 का स्ट्राइक रेट है। एक अर्धशतक भी जड़ा हैं।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर के तौर पर रविचंद्रन अश्विन, ऐडन मार्करम, मार्को यानसेन को लिया जा सकता है।
- अश्विन ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। बॉलिंग में 10 मैचों में 7.24 की इकोनॉमी रेट से 13 विकेट ले चुके हैं।
- मार्करम बड़े प्लेयर हैं। 8 मैचों में अब तक 173 रन बनाए हैं। वहीं 8 की इकोनॉमी रेट से 1 विकेट ले चुके हैं।
- यानसेन 6 मैचों में 9.68 की इकोनॉमीरेट से 8 विकेट ले चुके हैं। वहीं अब तक मिले मौकों में 94 की स्ट्राइकरेट से बल्लेबाजी की है।
बॉलर
युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और मयंक मारकंडे को ले सकते हैं।
- चहल इस समय राजस्थान के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 10 मैचों में 8.17 की इकोनॉमी रेट से 13 विकेट लिए हैं।
- बोल्ट ने अब तक खेले 8 मैचों में 8.45 की इकोनॉमी रेट 10 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट 3/29 है।
- मयंक मारकंडे ने अब तक खेले 7 मैचों में 6.54 की इकोनॉमी रेट से 11 विकेट लिए है। उनका बेस्ट इस सीजन में 4/15 पर है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.