RR vs GT फैंटेसी इलेवन: शमी के पास पर्पल कैप, गिल-बटलर दिला सकते हैं पॉइंट्स
मुंबई9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज का मैच गुजरात टाइट्ंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच होग। मैच शाम 7:30 बजे से जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
आगे स्टोरी में हम इस मैच की फैंटेसी-11 के टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। प्लेयर्स का IPL रिकॉर्ड और पिछले प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे, जिन्हें देखकर उन्हें आप अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं…
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को लिया जा सकता है।
- सैमसन ने अब तक सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। 9 मैच में 212 रन बनाए हैं। वह दो अर्धशतक भी जड़ चुके हैं।
बैटर
बैटर में जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और शिमरोन हेटमायर को लिया जा सकता है।
- बटलर आक्रामक बल्लेबाज हैं। लगभग हर मैच में अपना बेस्ट परफॉरमेंस देते हैं। 9 मैचों में 289 रन बना चुके हैं। अब तक 3 हाफ सेंचुरी लगाई हैं।
- जायसवाल बड़ी पारी खेल सकते हैं। 9 मैचों में 428 रन बना चुके हैं। उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए है। जायसवाल का स्ट्राइक रेट 155 से ज्यादा का रहा है।
- शुभमन गिल टॉप फॉर्म में है। अहमदाबाद की सपाट पिच पर अच्छा प्रदर्शन करते है। 9 मैच में 140 के स्ट्राइक रेट से 339 रन बना चुके है। 3 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
- हेटमायर ने 9 मैचों में 41 की औसत से 205 रन बनाए हैं।155 का स्ट्राइक रेट है। एक अर्धशतक भी जड़ा हैं।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर में आर अश्विन, विजय शंकर और हार्दिक पंड्या को ले सकते है।
- अश्विन ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। बॉलिंग से 9 मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं।
- विजय शंकर 7 मैच में 41 की औसत से 205 रन बना चुके है। अब तक 2 अर्धशतक भी लगाए हैं।
- हार्दिक पंड्या टॉप प्लेयर्स में से एक है। गेंदबाजी करते है और अब नंबर 3 पर बल्लेबाजी भी कर रहे है। 8 मैच में 213 रन बनाने के साथ ही 2 विकेट भी ले चुके है।
बॉलर
बॉलर के तौर पर राशिद खान, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल को लिया जा सकता है।
- राशिद खान ने अब तक 9 मैच में 15 विकेट लिए है।
- मोहम्मद शमी 9 मैच में 17 विकेट ले चुके है। वे गुजरात के टॉप विकेट टेकर हैं।
- चहल इस समय राजस्थान के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 9 मैचों में 12 विकेट लिए हैं।
कप्तान किसे चुने
यशस्वी जायसवाल को कप्तान चुन सकते है। इस समय टाॅप फाॅर्म में है। राशिद खान को उपकप्तान बना सकते है।
नोट : सुझाव हालिया रिकॉर्ड और संभावनाओं के आधार पर दिए गए हैं। मैच में ये आकलन सही भी हो सकते हैं और गलत भी। टीम चुनते वक्त फैंटेसी लीग से जुड़े जोखिमों का ध्यान जरूर रखें।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.