RCB vs KKR के बोरिंग मैच में 10 रोमांचक पल: फ्री-हिट पर रन नहीं बना तो मैक्सवेल ने फेंका बल्ला, सिराज को छक्का मारने के लिए फड़फड़ाते दिखे डेब्यू कर रहे वेंकटेश अय्यर
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- When A Single Run Was Not Scored On The Free hit, Maxwell Threw The Bat, Venkatesh Iyer Was Seen Fluttering To Hit Siraj For A Six.
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी RCB और कोलकाता नाइट राइडर्स यानी KKR के बीच हुआ लो-स्कोरिंग मैच बोरिंग था। मैच के दूसरे ओवर से KKR ने विराट कोहली की RCB को ऐसे दबाया कि पूरे मैच वो ऊपर नहीं उठ सकी। फिर भी मैच में 10 ऐसे मौके आए, जब कैमरामैन्स ने कुछ अलग तस्वीर खींच ही लीं। एक मौका ऐसा था, जिसकी तस्वीर कोई कैमरामैन नहीं खींच पाया, हम उसकी दास्तान नीचे बता रहे हैं। आइए देखते हैं-
पहले T-20 फिर RCB की कप्तानी को छोड़ने का ऐलान करके टेंशन फ्री विराट कोहली सिर्फ 4 गेंद खेल पाए। चौथी गेंद पर ही वो LBW यानी लेग बिफोर विकेट आउट हो गए, लेकिन उन्हें भरोसा नहीं हुआ। उन्होंने अंपायर के फैसले को चैलेंज किया फिर विकेट भी गया और रिव्यू भी।
फेज 2 में पहली फ्री-हिट RCB को मिली। KKR के प्रसिद्ध कृष्णा के सामने थे RCB के देवदत्त पडिक्कल। कृष्णा ने कमर पर फुल-टॉस गेंद फेंकी तो पडिक्कल ने एक ही हाथ से घुमाकर चौका मार दिया।
AB डिविलियर्स का IPL में 10वीं बार खाता नहीं खुला। आंद्रे रसेल ने पहली ही गेंद पर उनकी गिल्ली उड़ा दी।
आंद्रे ने जब डिविलियर्स को 0 पर बोल्ड किया तो मारे खुशी के करीब डेढ़ फीट धरती के ऊपर उछल गए।
उधर आउट होने के बाद जब डिविलियर्स पवेलियन में लौटे तो उनकी नई हेयरस्टाइल नजर आई। इसमें उनके बाल थोड़े से झड़े हुए नजर आए। लेकिन उन्होंने नए स्टाइल में बाल बनाकर उसे छिपा लिया था।
अपनी शानदार बॉलिंग से T-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बना चुके वरुण चक्रवर्ती ने 2 गेंद में 2 विकेट चटका दिए। लेकिन मजेदार ये नहीं है। मजेदार बात ये है कि अगली गेंद पर वो DRS लेने पर अड़ गए थे, लेकिन उनके अनुभवी कप्तान मोर्गन ने मना किया। गेंद बैट्समैन के बैट पर लगी थी। वरुण LBW की अपील कर रहे थे।
जब सिर्फ 92 रन पर RCB की पारी सिमट गई तो युजवेंद्र चहल हंसने लगे। असल में 10वें विकेट के तौर मैदान पर आए युजी चहल 6 गेंद में 2 बनाकर नाबाद रहे। हो सकता है वो यही बता रहे हों कि रसेल देखो सब चले गए पर मैं आउट नहीं हुआ।
KKR की बैंटिंग की शुरुआत करने शुभमन गिल के साथ आए डेब्यू करने वाले खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर। वो तेजी से रन बनाने के मूड में थे। तीसरा ओवर सिराज लेकर आए तो वो हर गेंद पर बड़े शॉट ट्राई कर रहे थे। लेकिन सिराज ने उन्हें 6 की 6 गेंद खिला दी और रन दिए सिर्फ 2।
KKR के वेंकटेश ने खूब स्टाइल दिखाई। वो रिवर्स स्वीप में मैक्सवेल की तरह छक्का मारने की कोशिश में थे। हालांकि उनसे लगा नहीं।
वेंकटेश को जब RCB के स्पिनर्स बॉलिंग करने आए तो उन्होंने हेलमेट उतार दिया और बिना कैप लगाए बैटिंग करने लगे। पहले ही मैच में उन्होंने 27 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रन बनाए।
ये वो लम्हा जिसकी तस्वीर नहीं मिली। ऊपर तस्वीर हमने उसी समय के आसपास की लगाई है। असल में हुआ ये कि 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर मैक्सवेल को फ्री-हिट मिली, लेकिन लौकी फर्गुसन ने शानदार यॉर्कर गेंद फेंकी और मैक्सवेल 1 रन नहीं बना सके। इस पर उन्होंने झल्लाकर बल्ला फेंक दिया। लेकिन तभी ओवर खत्म हो गया और टीवी पर ऐड आने लगे। इसकी फोटो हमने ढूंढी, पर मिली नहीं। अगर आप ऐड फ्री मैच देखते हैं तो आपको ये लम्हा अलग से दिखेगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.