RCB से डेब्यू मैच में गूंजा महिपाल का ROAR: बैंग्लुरू ने मैच हारा, RCB के लिए डेब्यू मैच में महिपाल ने जीता दिल
नागौर26 मिनट पहले
राजस्थान के नागौर जिले में पले-बढ़े और राजस्थान की रणजी टीम में खेलने के बाद इंडियन अंडर 19 टीम से IPL के 5 सीजन खेल चुके आए महिपाल लोमरोर ने IPL-15 में अपनी नई टीम RCB के लिए डेब्यू मैच में धमाकेदार शुरुआत की है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने अंतिम ओवर्स में अपनी छोटी लेकिन धुंआधार पारी 8 बॉल में 16 रन ठोक डाले। हालांकि इस रोमांचक मुकाबले में उनकी टीम RCB मैच हार गई। पुलिस में SI महिपाल के दादा उम्मेद सिंह लोमरोर ने मात्र 2 वर्ष की उम्र में ही महिपाल को बैट थमा दिया था। मैच से पहले विराट कोहली ने महिपाल को RCB की केप सौंपी।
महिपाल लोमरोर ने IPL-15 में अपनी नई टीम RCB के लिए डेब्यू मैच में धमाकेदार शुरुआत की है।
IPL-15 के RCB बनाम गुजरात टाइटंस के आज के मैच में वो ग्लेन मैक्सवेल के आउट होने के बाद RCB की पारी के 19 वें ओवर की चौथी गेंद पर लोकी फर्ग्युसन के ओवर में मैदान में आए। उन्होंने पहली यॉर्कर गेंद को पूरा सम्मान दिया। न रन भागे, न हड़बड़ी मचाई। इसके बाद उन्होंने अगली गेंद में शानदार चौका लगाया। इसके बाद अगले और अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर अल्जारी जोसेफ को लॉन्ग ऑन के ऊपर से जोरदार छक्का जड़ दिया। इसके बाद उन्होंने चौथी गेंद पर दो रन लेने के बाद पांचवी गेंद पर फाइन लेग के ऊपर से शानदार चौका लगाया।
लास्ट ओवर की चौथी गेंद पर आउट से हुए नॉट आउट
दरअसल अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर महिपाल ने अल्जारी जोसेफ को शानदार हवाई शॉट मारा। इस पर डेविड मिलर ने ग्राउंड में गेंद को कैच कर लिया। उन्हें अंपायर आउट करार देते उससे पहले ही महिपाल ने अंपायर को बताया कि गेंद ऊपर गुजर रहे किसी वायर को टाच कर गई है। ऐसे में थर्ड अंपायर की मदद ली गई। रिप्ले में क्लियर हो गया कि गेंद वायर को टाच कर गई थी। इस पर नियमों के तहत डेड बॉल करार दी गई। हांलांकि ओवर की लास्ट गेंद पर मिलर ने ही महिपाल का कैच दुबारा पकड़ा और वो आउट हो गए। महिपाल ने 200 के स्ट्राइक रेट से 8 गेंदों में 16 रन बना लिए।
खड़े-खड़े छक्के मारने में माहिर और इंडियन क्रिस गेल के नाम से फेमस महिपाल ने इस बार अपनी फिटनेस पर भी विशेष काम किया है। उन्होंने कई नए शॉट्स भी इंप्रोवाइज किए हैं। ऑलराउंडर महिपाल को RCB की प्लेइंग इलेवन में मिले पहले मौके को ही उन्होंने अच्छे से भुनाया है। पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए महिपाल ने शानदार खेल दिखाया था।
दादी ने महिपाल के लिए छोड़ा गांव
महिपाल के पिता कृष्ण कुमार लोमरोर ने बताया कि हमारा पूरा परिवार नागौर में रहता था। ऐसे में महिपाल को छोटी उम्र में अकेले जयपुर भेजना संभव नहीं हो रहा था। उस समय महिपाल की दादी सिणगारी देवी ने कहा, ‘मैं जाऊंगी महिपाल के साथ। मैं बनाऊंगी इसे क्रिकेटर।’ इसके बाद दादी-पोते 2012 में जयपुर शिफ्ट हो गए। वहां सुराणा एकेडमी जॉइन किया। यहां दादी ने पोते को खेल के लिए लगातार मोटिवेट किया।
बदल गई जिंदगी, जब पहला मौका मिला
महिपाल की जिंदगी उस समय बदल गई, जब उन्हें पहली बार नागौर जिले की तरफ से खेलने का मौका मिला। शानदार प्रदर्शन के बूते महिपाल का राजस्थान से अंडर-14 की टीम में चयन हो गया। यह मैच मुंबई में हुआ था। वहां महिपाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 250 रन की नाबाद पारी खेली। फिर अंडर-16, रणजी और भारत की अंडर-19 की क्रिकेट टीम में शानदार पारियां खेलते हुए उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
2016 में शुरू हुआ IPL का सफर
साल 2016 में महिपाल का IPL सफर शुरू हुआ। पहली बार दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए वे बेस प्राइस 10 लाख में खरीदे गए। पहला IPL दिल्ली डेयरडेविल्स से खेलने के बाद अगले साल राजस्थान रॉयल्स ने बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा गया। तब से लगातार चार बार राजस्थान रॉयल्स से IPL खेले। अब IPL-15 में महिपाल अपनी नई टीम RCB के लिए खेल रहे हैं। राजस्थान क्रिकेट टीम के कप्तान भी बन चुके हैं। एडम गिलक्रिस्ट को महिपाल अपना आदर्श मानते हैं। गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा उनके आइडल हैं।
पिछले साल पूरा किया ग्रेजुएशन
महिपाल ने सातवीं तक की पढ़ाई नागौर में ग्रामोत्थान विद्यापीठ से की थी। इसके बाद 8वीं से 12वीं की पढ़ाई जयपुर में रवीन्द्र भारती स्कूल से की। पिछले साल उन्होंने नागौर के मिर्धा कॉलेज से प्राइवेट बीए पूरा किया। पिता कृष्ण कुमार बताते हैं कि उन्होंने सोचा था कि रणजी तक भी खेल लेगा तो उनके लिए बहुत है, लेकिन महिपाल ने इतना आगे बढ़कर परिवार, गांव और राजस्थान का नाम ऊंचा किया है। यह उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि RCB में विराट कोहली के साथ और गाइडेंस से महिपाल के खेल में निखार भी आएगा।
महिपाल के पिता कृष्ण कुमार लोमरोर RSBCL जयपुर में सुपरवाइजर के पद पर तैनात हैं। उनकी दो बहनें हैं। इनमें बड़ी बहन प्रीति शादीशुदा है और छोटी बहन स्नेहा अभी ग्रेजुएशन कर रही है। मां राजू देवी गृहिणी हैं। परिवार के अन्य लोग खेती-बाड़ी ही करते हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.