RCB नहीं छोड़ेंगे विराट: कोहली ने कहा-कप्तानी छोड़ने के बाद भी IPLमें आखिरी मैच RCB से ही खेलेंगे; टीम को तीन साल के लिए नए सिरे बनाने क जरूरत
- Hindi News
- Sports
- IPL Phase 2 Virat Kohli Vows To Play For RCB Till His Last Day In IPL;the Team Needs To Make A Fresh Start For Three Years
शारजाह7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विराट कोहली ने कहा है कि वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से ही अपना आखिरी मैच खेलेंगे। कोहली IPLके बाद RCB की कप्तानी छोड़ने का ऐलान पहले ही कर चुके हैं। सोमवार को खेले गए मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने बेंगलुरू को 4 विकेट से हराया। यह मैच बतौर कप्तान कोहली का आखिरी मैच था। कोहली ने मैच के बाद कहा कि अगले तीन साल के लिए नए सिरे से टीम बनाने की जरूरत है। ‘मैं RCB के लिए खेलता रहूंगा। मेरे लिए वफादारी बहुत मायने रखती है और इस टीम के साथ मेरा जुड़ाव IPLमें आखिरी दिन तक रहेगा।’
उन्होंने आगे कहा कि टीम में उन्होंने ऐसा कल्चर तैयार करने की कोशिश की है जिसमें युवा आकर आक्रामक खेल दिखा सकें। उन्होंने कहा, ‘मैंने भारतीय टीम के लिए भी यही करने की कोशिश की है। मैं इतना ही कहूंगा कि अपना 120 प्रतिशत टीम को दिया और बतौर खिलाड़ी इसके बाद भी देता रहूंगा।’
140 मैचों में विराट ने की RCB की कप्तानी
विराट की कप्तानी में RCB ने IPL में 140 मैच खेले और 66 में जीत दर्ज की जबकि 69 में हार झेलनी पड़ी। टीम 2016 में एक बार फाइनल में भी पहुंची थी, लेकिन खिताबी जीत दर्ज नहीं कर पाई।
विराट ने बनाए 39 रन
शारजाह में खेले गए एलिमिनेटर मैच में RCB ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 138 रन बना पाई। कप्तान विराट कोहली ने 33 गेंदों का सामना कर 39 रन का योगदान दिया। जिसमें 5 चौके शामिल हैं। टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता ने 2 गेंद शेष रहते ही 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
सुनील नरेन रहे मैन ऑफ द मैच
कोलकता के जीत के हीरो सुनील नरेन रहे और वे मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए और बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों पर 3 छक्कों की बदौलत 26 रन बनाए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.