RBI ने नियमों में किया बदलाव: अब बैंक हॉलिडे वाले दिन भी क्लियर होंगे चेक, आपकी एक गलती के कारण लग सकता है फाइन
- Hindi News
- Business
- Cheque Clearing Payment Rules Changes By RBI | Reserve Bank Of India Cheque Clearing Rules
नई दिल्ली15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अगर आप चेक से पेमेंट कर रहे हैं तो आपको इसके नए नियमों की जानकारी होना जरूरी है। RBI ने 1 अगस्त से नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH) को सातों दिन चालू रखने का फैसला किया है। यानी अब छुट्टी के दिन भी आपका चेक क्लियर हो जाएगा। इससे चेक क्लियरेंस में छुट्टी के कारण लगने वाला ज्यादा समय अब नहीं लगेगा। यह नियम सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों में भी लागू होगा।
जुर्माने से बचने के लिए बैंक में पर्याप्त बैलेंस रखें
आपको सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि अब बैंक में शनिवार को लगाया गया चेक रविवार को भी क्लियर हो सकता है। यानी चेक के क्लियरेंस के लिए आपको हर समय अपने अकाउंट में बैलेंस रखना होगा, अगर आपका चेक बाउंस हो गया तो आपको पेनाल्टी देनी पड़ सकती है। इसलिए आपको चेक के जरिए पेमेंट करने से पहले ज्यादा सावधानी बरतनी होगी। पहले बैंक हॉलिडे वाले दिन चेक क्लियर नहीं होते थे।
क्या है NACH?
NACH बड़े पैमाने पर भुगतान करने वाला सिस्टम है। इसका संचालन नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) करता है। यह सिस्टम डिविडेंड, ब्याज, सैलरी, पेंशन जैसे पेमेंट को एक साथ कई अकाउंट में ट्रांसफर करने की सुविधा देता है।
इसके अलावा यह बिजली, टेलीफोन, गैस, पानी से जुड़े भुगतान और लोन, म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस प्रीमियम का कलेक्शन करने की सुविधा भी देता है। उदाहरण के लिए- जब ग्राहक बैंक को इलेक्ट्रॉनिक क्लियरेंस सर्विस (ECS) की सहमति देता है तो NACH के जरिए पैसा अकाउंट से अपने आप कट जाता है।
हाई वैल्यू चेक पेमेंट के लिए अब होंगे ये नियम
RBI ने जनवरी में पॉजिटिव पे सिस्टम लागू किया था। इस सिस्टम को लागू करने का मकसद चेक के जरिए होने वाली धोखाधड़ी को रोकना है। पॉजिटिव पे सिस्टम में 50 हजार रुपए से अधिक की चेक पेमेंट के लिए डिटेल्स को दोबारा चेक किया जाता है।
इस सिस्टम के तहत चेक जारी करने वाले को उस चेक से जुड़ी कुछ जानकारी इलेक्ट्रॉनिक तरीके से भुगतान करने वाले बैंक को देनी होगी। यह जानकारी SMS, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या ATM के जरिए दी जा सकती हैं। जैसे चेक नंबर, चेक की तारीख, पेमेंट करने वाले का नाम, अकाउंट नंबर, राशि और अन्य विवरण आदि। जारीकर्ता को पहले जारी किए गए चेक की डिटेल भी आती है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.