Q1 रिजल्ट जारी: हिंडाल्को को अप्रैल से जून के दौरान 910 करोड़ रुपए का मुनाफा, एल्युमिनियम बिजनेस का ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी 142% बढ़ा
- Hindi News
- Business
- Hindalco Q1 Results; Hindalco’s Profit Of Rs 910 Crore During April To June, Operating Profit Of Aluminum Business Also Increased By 142%
मुंबईएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन जून तिमाही में 13 साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा। -फाइल फोटो
मेटल कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने 2021-22 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी को जून तिमाही में 910 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। साल भर पहले समान तिमाही में कंपनी को 40 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।
आदित्य बिरला ग्रुप की कंपनी की आय 79% बढ़ी
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी की आय भी 79.2% बढ़कर 13,298 करोड़ रुपए हो गई है। आदित्य बिरला ग्रुप की एल्युमिनियम कंपनी का प्रदर्शन कोरोना महामारी के चलते साल भर पहले की जून तिमाही में बुरी तरह प्रभावित हुई थी।
मजबूत मांग के चलते बिजनेस ग्रोथ
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर सतिश पई ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बावजूद कंपनी को रिकॉर्डतोड़ मुनाफा हुआ है। नोवेलिस और हिंडाल्को के लिए क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड हुआ है। उन्होंने कहा कंपनी के सभी बिजनेस सेगमेंट में मजबूत मांग के चलते रिकवरी देखने को मिली है।
एल्युमिनियम बिजनेस का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 142% बढ़ा
हिंडाल्को का एल्युमिनियम बिजनेस का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 142% बढ़कर 2,523 करोड़ रुपए रहा। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन जून तिमाही में 13 साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा। फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि उसका भारत में बिजनेस से ऑपरेटिंग मुनाफा 2,513 करोड़ रुपए रहा, जो सालाना आधार पर 121% ज्यादा है।
हिंडाल्को का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए के करीब
BSE पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का शेयर 0.21% गिरकर 442.10 रुपए पर बंद हुआ है। शेयर कारोबारी दिन के दौरान 461 रुपए तक भी पहुंचा। मार्केट बंद होने के बाद कंपनी का मार्केट कैप 99,335 करोड़ रुपए रहा।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.