- Hindi News
- Sports
- National Games 2022 Opening Ceremony; Narendra Modi, Pv Sindhu, Anju Bobby George, Bajrang Punia, Neeraj Chopra
अहमदाबादएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने ही नाम के स्टेडियम में 36वें नेशनल गेम्स का उद्घाटन किया। इन गेम्स में 36 राज्या और केंद्र शासित प्रदेशों के 6500 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। करीब 7 साल 7 माह और 29 दिनों के बाद नेशनल गेम्स की वापसी हुई है। इससे पहले 2015 (31 जनवरी से 13 फरवरी) में केरल में 35वें नेशनल गेम्स का आयोजन किया गया था।
गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी में मोदी ने कहा- ‘खेल दूसरे क्षेत्रों में भी रास्ता बनाते हैं। इनके जरिए देश जुड़ रहा है। देश जीतेगा।’
उन्होंने खिलाड़ियों से यह भी कहा- ‘हार-जीत को कभी भी हमें आखिरी नहीं मानना चाहिए। यह स्पोर्ट्स स्पिरिट आपके जीवन का हिस्सा होना चाहिए।’
शुक्रवार को 15 खेलों के इवेंट्स होंगे। हालांकि, गेम्स के उद्घाटन के पहले टेबल टेनिस, कबड्डी और टेनिस के इवेंट्स शुरू हो चुके हैं। अधिकतर खेल अहमदाबाद और गांधीनगर में होंगे। जबकि नेटनगर का अंतिम चरण भावनगर में होगा।
सरदार पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स देश के लिए मॉडल
प्रधानमंत्री ने गेम्स के शुभांकर के साथ स्टेडियम के चक्कर लगाए। उन्होंने कहा- सरदार पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में फुटबॉल, हॉकी, बॉस्केटबॉल, कबड्डी, बॉक्सिंग और टेनिस जैसे अनेक खेलों की सुविधाएं हैं। यह पूरे देश के लिए मॉडल है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.