PM आज ‘उद्यमी भारत’ कार्यक्रम में शामिल होंगे: मोदी छोटे उद्योग को बढ़ाने के लिए कई योजनाओं को शुरू करेंगे, PMEGP लाभार्थियों को डिजिटल मदद मिलेगी
- Hindi News
- Business
- Modi Will Launch Many Schemes To Increase Small Industries, PMEGP Beneficiaries Will Get Digital Help
नई दिल्ली34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विज्ञान भवन में ‘उद्यमी भारत’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी MSME के लिए कई नई योजनाओं की शुरुआत करेंगे। पीएम ‘MSME के प्रदर्शन को बढ़ाने और तेज करने’ (RAMP) और ‘MSME के लिए पहली बार एक्सपोर्ट करने की कैपेसिटी तैयार करने’ की स्कीम (CBFTE) और ‘प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’ (PMEGP) योजानाओं की नई विशेषताओं की शुरुआत करेंगे।
PMEGP लाभार्थियों को डिजिटल सहायता देंगे
पीएम मोदी योजनाओं की शुरू करने के साथ ही 2022-23 के लिए PMEGP के लाभार्थियों को डिजिटल रूप से सहायता भी ट्रांसफर करेंगे। इस कार्यक्रम में MSME आइडिया हैकथान 2022 के रिजल्ट का ऐलान, नेशनल MSME प्राइज और आत्मनिर्भर भारत (SRI) फंड में 75 MSME को डिजिटल इक्विटी सर्टिफिकेट भी जारी किए जाएंगे।
6,000 करोड़ की योजना भी शुरू होगी
प्रधानमंत्री लगभग 6,000 करोड़ की ‘MSME की परफॉर्मेंस बढ़ाने और तेज करने’ (RAMP) की योजना शुरू करेंगे। इससे MSME योजनाओं के प्रभाव बढ़ने के साथ राज्यों में MSME के काम करने की क्षमता और कवरेज को आगे ले जाया जाएगा। इसके जरिए क्वॉलिटी को बढ़ाने, प्रक्रियाओं में सुधार, बाजार में पहुंच बढ़ाने, टेक्नोलॉजी डिवाइस और इंडस्ट्री 4.0 को MSME के कंपटीटर और आत्मनिर्भर बनाने के लिए नए बिजनेस और उद्यमिता को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर भारत बना जाएगा।
MSME के लिए पहले से चल रही कई योजनाएं
सरकार पहले भी MSME क्षेत्र के लिए MUDRA योजना, इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी योजना और पारंपरिक उद्योगों के बढ़ावा देने के लिए फंड की योजना (SFURTI) जैसी कई पहल शुरू कर चुकी है।
PMEGP में अब मिलेगी कई सुविधाएं
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’ (PMEGP) के शुरू होने से MSME को काफी फायदा होगा। इसके लिए विनिर्माण क्षेत्र के लिए अधिकतम परियोजना लागत में 50 लाख रुपए (25 लाख रुपए से) और सर्विस सेक्टर में 20 लाख रुपए (10 लाख रुपए से) की बढ़ाए जाएंगे। वहीं नई योजना के तहत अब जिलों के और ट्रांसजेंडरों के एप्लिकेशन को भी इसमें शामिल किया जाएगा। साथ ही एप्लिकेशन और उद्यमियों की बैंकिंग, टेक्नोलॉजी और मार्केटिंग एक्सपर्ट के तौर पर अपॉइंट करके उनकी मदद की जाएगी।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.